{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Winter Gadgets Under 1K: सर्दी के मौसम में गर्मी का अहसास कराएंगे धांसू इलेक्ट्रिक गैजेट्स, मामूली सी कीमत में लाएं घर 

Winter Gadgets Under 1K:  आप सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड से बचाव करने के लिए इलेक्ट्रिक (Gadget)गैजेट्स खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको कम कीमत में मिलने वाले इलेक्ट्रिक गैजेट्स के बारे में बताएंगे जो सर्दियों में खूब काम आएंगे। आइए जानते है कि कौन-कौन से गैजेट्स लिस्ट में शामिल है और क्या-क्या किमत है।  

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : कड़ाके की सर्दियां शुरू हो गई हैं  और इस मौसम में  हर किसी को इलेक्ट्रिक सामान की जरूरत पड़ती है। ताकि वह घर के  और बाहर के कामों को पूरा कर सकें।  ऐसे में हम आपको कुछ गर्म गैजेट्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो सर्दी के मौसम में आपकी मदद करेंगे। इन इलेक्ट्रिक गैजेट्स को आप 1000 हजार रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार में।

 

 

 

 


Touch Screen Gloves की अमेजन की कीमत 


घर से बाहर जरूरी कामों को पूरा करने के लिए सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ग्लव्स पहनना जरूरी हो जाता है, लेकिन ग्लव्स पहनने से लोगो को फोन यूज करने में दिक्कते आती है। ऐसे में इस परेशानी को टच स्क्रीन ग्लव्स दूर कर देते हैं। बता दें कि इन ग्लव्स को आप ऑनलाइन से भी खरीद सकते हैं। जिन्हें पहने-पहने  आप फोन  का सही से यूज कर सकेंगे। इससे आप ठंड से भी बचे रहेंगे और फोन चलाने के लिए इन्हें निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि  अमेजन पर टच स्क्रीन ग्लव्स को 200-300 रुपये की कीमत(Touch Screen Gloves ki keemat) में खरीद सकते हैं। 

शानदार Electric Bed Warmer की कीमत


अमेजन के प्लेटफॉर्म से आप सर्दियों मे सोने के लिए इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर को भी खरीद सकते है। ऐसे में मौसम में गर्म बेड  मिले तो मजा ही कुछ अलग आता है। बिजली से चलने वाला इस बेड वॉर्मर को गद्दे पर बिछाकर इसे गर्म किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर यही काम करता है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए यह शानदार इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर  है। इससे कमर दर्द में भी आराम मिलता है।  अमेजन (Electric Bed Warmer ki amazone ki price)पर इसकी कीमत लगभग  850 रुपये से शुरू हो जाती है। मार्केट में मंहगी कीमत में मिलने वाला  यह इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर  आपको अमेजन से कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

 

Coffee Cup Warmer


कई लोग चाय या कॉफी (Coffee Cup Warmer ke rate)को कप में पीना पंसद करते हैं ऐसे में सर्दियों में कॉफी और चाय आदि गर्म चीजें तुरंत ठंडी हो जाती है। अगर आप काम करते-करते गर्म चाय या कॉफी का आनंद लेना चाहते हैं तो कॉफी कप वॉर्मर आपके बहुत काम आ सकता है। ये कई टेंपरेचर सेटिंग्स के साथ मिल जाते है। और इस पर स्टील, सेरेमिक और कांच के गिलास गर्म रखे जा सकते हैं। कॉफी कप वॉर्मर अमेजन से  1,000 रुपये से भी  कम में मिल रहे है। अमेजन पर आपको इसके कई कलर और ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे।  

 

USB Foot Warmer की खासियत


सर्दियों में बाहर से या बाइक चलाकर आने पर ठंड के कारण पैरो का सुन्न पड़ जाना लाजमी है। अगर आप ठंड से बचाव करने के लिए USB फुट वॉर्मर खरीदते हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।  USB की मदद से चलने वाले यह गैजेट कुछ ही सेकंड में पैरों को गर्म कर देते है। USB फुट वॉर्मर का सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि यह पैरों की मालिश करने में भी मददगार साबित होते है। इनकी खरीद भी आप  अमेजन पर से कर सकते हैं।  USB फुट वॉर्मर की कीमत (USB Foot Warmer ki keemat kitni hogi)के बारे में बात करते है तो अमेंजन पर इनकी कीमत 1,000 रुपये से भी कम में शुरू हो जाती है। ये इलेक्ट्रिक गैजेट्स ठंड के मौसम में भी आपको गर्मी का अहसास दिलाएंगे।