{"vars":{"id": "115072:4816"}}

WhatsApp Latest Feature : वॉट्सऐप में मिलेंगे धांसू नए फीचर्स,  बदल जाएंगा वॉट्सऐप यूज करने का एक्सपीरियंस 

WhatsApp Features : अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का यूज करते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आने वाली है। हम आपको वॉट्सऐप में यूज होने वाले खास फीचर के बारे में बताने वाले है। ये शानदार फीचर आपके डेली  वॉट्सऐप यूज करने का अदांज ही बदल देंगे। आइए जानते हैं वॉट्सऐप में मिलने वाले  खास फीचर (WhatsApp new features 2024) कौन- कौन से हैं। ये 7 नए फीचर्स आपके बेहद  काम  आने वाले हैं। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : आज के समय में हर कोई वॉट्सऐप का यूज अपने मनोंरजन के लिए करता है। हर कोई अपने पे स्टोरी लगाने के साथ-साथ अपनी फोटो को भी समय-समय पर चेंज करता रहता है। कुछ लोग तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ  वॉट्सऐप के जरिए विडियो कॉलिंग का भी मजा लेते रहते हैं। ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए आपको बतानें वाले हैं की WhatsApp एडवांस AI फीचर्स के अपडेट होने से अब आप भी ज्यादा वॉट्सऐप यूज करने का बेहतर (WhatsApp tips and tricks) मजा ले सकते हैं। 

 

 

 

 

WhatsApp एडवांस AI फीचर्स


WhatsApp एडवांस AI फीचर्स (Best WhatsApp features) को डायरेक्ट ऐप में इंटीग्रेट करता है। इस हिसाब से आपको कोई दूसरा ऐप डाउनलोड करने या मेंबरशिप के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं  होगी WhatsApp पर AI के लिए किसी एडीशनल साइन-अप प्रोसेस की भी जरूरत नहीं है, इसे आप पूरी तरह से मुफ्त में यूज कर सकते हैं। मेटा AI के जरिए, आप कॉम्प्लैक्स टॉपिक जो आपको नॉर्मली समझ नहीं आते  हैं उन्हें भी आसानी से समझ सकते हैं।  आप फोटो जेनरेट करने के साथ ही आप  सवाल  भी पूछ सकते हैं या चुटकुले भी सुन सकते हैं। सलेक्टेड देशों में वॉट्सऐप मेटा एआई का वॉयस मॉडल भी शुरू हो चुका है।

 

वॉट्सऐप पर मिलेंगे नए फिल्टर्स


कुछ दिन पहले तक आप वॉट्सऐप (WhatsApp updates 2024) पर बोरिंग बिना फिल्टर की वीडियो बनाते थे। लेकिन अब आप  अपना बैकग्राउंट को भी बदल  सकते हैं।  अगर आप कम रोशनी वाली जगह पर बैठे हैं तो  भी आप अपनी वीडियो पर फिल्टर लगा सकते हैं। इसके बाद आप वॉट्सऐप वीडियो कॉल करते है तो आपको कम रोशनी वाली जगहों  पर भी सुंदर फोटो देखने को मिलेगी।  

Disappearing वॉयस मैसज  


अब आप जैसे फोटो-वाडियो को वन टाइम मोड में सेंड करते हैं वैसे ही परस्नल वॉयस मैसज  को भी कर सकते हैं। क्विक सेंड वॉयस नोट के जरिए सामने वाला वॉयस नोट्स को एक बार में ही सुन सकता है, इसके बाद आपका भेजा वॉयस मैसज (How to use WhatsApp) डिसअपियर हो जाएगा। इससे आप जहां पर भी अपना  मैसेज छोड़तें हैं आप  वही से लिखना   शुरू कर सकते हैं। और सेंड कर सकेंगे।  अगर आपको  अपने फोन में ये फीचर भी नहीं मिलता है तो आप अपने वॉट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं।  और वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन में इस फीचर को एक्सेस करें।

 

ये फीचर्स भी है कमाल के 


अब आपने वॉट्सऐप (WhatsApp updates 2024 features) पर न्यू चैज कैटगरी बना सकते हैं, जिसमें एक फ्रेंडस् के लिए, फैमिली के लिए, ऑफिस वालों के लिए और पैरेंट्स के लिए अलग चैट लिस्ट बना सकते हैं। इससे आप अपना  एक भी मैसज को  मिस नही कर सकेंगे। ऐसे में आपका हर मैसेज आपकी नजर में होगा। 

वॉट्सऐप पर डायरेक्ट ऐड कर सकेंगे नंबर


पहले अगर आपको किसी से वॉट्सऐप (How to use WhatsApp)पर बात करनी होती थी तो उसका नंबर पहले आपको  फोन में सेव करना पड़ता था। अब आप डायरेक्ट वॉट्सऐप पर कॉन्टेक्ट्स नंबर को सेव कर पाऐंगे। यहीं से आप उन लोगों से बाते भी कर सकेंगे, साथ ही साथ वीडियो कॉल और कॉलिंग  भी आसानी से कर सकेंगे।

इंस्टाग्राम और फेसबुक 


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की आप इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह वॉट्सऐप पर भी स्टेट्स (व्हाट्सऐप) रीशेयर कर सकते हैं। आप  अपनी स्टोरी में भी  फ्रेंड्ज को मेंशन कर सकते हैं। उनके लगाए हुए स्टेट्स को अपने वॉट्सऐप पर रीशयर कर सकते हैं और उनकी लगाई हुई स्टोरी और फोटो को भी आसानी से लाइक कर सकते हैं।