{"vars":{"id": "115072:4816"}}

WhatsApp में आने वाला है धाकड़ फीचर,  यूजर्स का इंतजार होगा खत्म

WhatsApp new features update : अगर आप WhatsApp का यूज कर रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए हैं। यूजर्स के लंबे समय के इंतजार के बाद अब WhatsApp में एक ऐसा फीचर(WhatsApp New Feature) आने वाला है। जो यूजर्स को फेक तस्वीरों से बचाने का काम करेगा। आइए जानते हैं विस्तार से खबर के माध्यम से। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : आज के समय में हर कोई WhatsApp का यूज करता है। ऐसे में वह WhatsApp पर अपनी फोटो भी अपलोड करता है। WhatsApp के जरीए लोग अपनी फोटो दोस्तो के पास भी सेंड करने का मजा लेते हैं। लेकिन कई बार फर्जी तस्वीरे भेजने के मामले भी सामने आते हैं। जिससे यूजर्स को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। इसी बात को नजर में रखते हुए अब WhatsApp अपने वेब यूजर्स के लिए नया रिवर्स इमेज सर्च फीचर(whatsapp image search) लाने जा रही है। इस फीचर के जरीए पता लगाया जा सकता है कि ये फोटो फैक है या असली। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 

इस फीचर से मिलने वाला फायदा


आजकल इंटरनेट पर झूठी और भ्रामक जानकारी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में लोगो को फसाने के मामले सामने आए है। कई बार फर्जी तस्वीरों के साथ ऐसे दावे किए जाते हैं, जिससे समाज में अशांति फैल सकती है और ऐसे में  हिंसा विवाद  होने का भी खतरा  बढ जाता है। इसके अलावा AI के आ जाने के बाद ऐसी तस्वीरें भी (whatsapp web new feature) शेयर की जा रही हैं, जो देखने में असली लगती है, लेकिन उन्हें गलत इरादे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है। अब WhatsApp में इस फीचर के आने के बाद आसानी से पता लगाया जा सकता है कि भेजी गई फोटो असली है या नकली। 

इमेजेज को गूगल से वेरिफाई करना 


यह फीचर आने से ऐसी इमेजेज को गूगल से वेरिफाई (new feature in whatsapp web) करना आसान  हो जाएगा। यूजर उनके पीछे की सचाई जान सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर फेक न्यूज से भी खुद को बचा सकेंगे और इंटरनेट को बेहतर और भरोसेमंद जगह बनाने में मदद  कर सकेंगे।

 

जानें कैसे काम करेगा फीचर

WhatsApp वेब पर आने वाले इस फीचर की मदद से यूजर ऐप पर आई किसी इमेज को सीधे गूगल पर रिवर्स सर्च (how to verify images on whatsapp)कर सकेंगे। जिससे आसानी से पता चल जाएगा कि भेजे गए इमेज असली है या फैक। यूजर्स   इमेज को डाउनलोड कर इसे रिवर्स सर्च करने के लिए गूगल पर अपलोड करना पड़ता था। अब सीधे ही ऐप पर इमेज के ऊपर दिखने वाले 3 डॉट्स में सर्च ऑन वेब का(what is reverse image search) ऑप्शन आ जाएगा।  इस पर क्लिक कर यूजर किसी भी इमेज को गूगल पर सर्च कर सकेंगे। अगर यह गूगल पर उपलब्ध होगी तो मूल वेबसाइट पर जाकर इसकी पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।  संदर्भ पता किया जा सकता है।