{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Upcoming Phone : एप्पल का सबसे सस्ता फोन इस दिन होगा लॉन्च, iPhone लवर हुए खुद 

एप्पल अपने महंगे फोन्स के लिए जाना जाता है और दुनिया भर में एप्पल के iPhone को पसंद करने वालों की भरमार है | हाल ही में iPhone 16 लॉन्च हुआ है और ग्राहकों ने इस फोन को इतना खरीदा की अब ये बहुत सारी जगह पर आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया है | एप्पल ने हाल ही में अपने ग्राहकों को खुश करते हुए बताया है की जल्दी ही एक सस्ता iPhone भी लॉन्च किया जायेगा | आइये जनते हैं इसकी डिटेल 

 
 

Trending Khabar TV, Delhi : आज हर कोई iPhone खरीदना चाहता है | iPhone की कीमत दूसरे फोंस से ज्यादा होती है पर फिर भी हर साल करोड़ों iPhone बिकते हैं  | हाल ही में iPhone 16 भी लॉन्च हुआ है और इसे लोग धड्ड्ले से खरीद रहे हैं | अगर आप भी एक iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी रुक जाइये क्योंकि जल्दी ही एप्पल एक सस्ता iPhone लॉन्च करने जा रही है | जो हर किसी के बजट में आएगा | आइये जानते हैं इस फोन के बारे में 

सूत्रों से पता चला है की इस नए फोन में होम बटन नहीं होगा और इसकी लुक iPhone 14 जैसी होगी | ये फोन होगा iPhone SE , अभी जो ये मॉडल आ रहा है उसमे होम बटन मिल रहा है | डिज़ाइन चगे होने से इसकी सेल भी बढ़ेगी | 

OnePlus के खास फोन पर चल रहा जबरदस्त ऑफर

iPad Air भी होगा अपग्रेड 

iPhone SE के साथ iPad Air को भी दोबारा लॉन्च किया जायेगा, इसके साथ ही  iPad Air में कई सुधार किए जाएंगे. इसमें प्रोसेसर तेज हो सकता है, मेमोरी बढ़ सकती है और कैमरा भी अच्छा हो सकता है. Apple आमतौर पर iPad Air के डिजाइन को कई सालों तक नहीं बदलता है.

iPhone SE और iPad Air के दोनों मॉडल अगले साल आने की उम्मीद की जा रही है | रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन मार्च में या अप्रैल में मार्किट में आ सकते हैं | एक्सपर्ट्स से इनकी अनुमानित कीमत का भी अंदाज़ा लगाया है | अभी जो iPhone SE है, वो $429 से शुरू होता है. अगर इस फोन का डिजाइन बदल जाएगा तो इसकी कीमत भी बढ़ सकती है. iPad Air भी अभी $599 से शुरू होता है और अगर इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे तो इसकी कीमत भी बदल सकती है.

OnePlus के खास फोन पर चल रहा जबरदस्त ऑफर