{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Upcoming Mobiles : नवंबर में लॉन्च होंगे धाकड़ स्मार्टफोन्स, फीचर्स उड़ा देंगे हौश 

Upcoming Mobiles in India : मोबाइलों की इस दुनियां में हर कोई स्मार्टफोन चलाने का शौकीन होता है अगर आप भी न्यू फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। हम आपको बताते हैं की इस महिने कंपनी ने अपने दमदार फीचर वाले फोन्स  मार्केट में लॉन्च करने जा  रही है। जिनके फीचर भी बेहद कमाल के बताए जा रहे  हैं।  आइए जानते हैं इन फोन्स की डिटेल।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और आप अच्छे फीचर वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म होने वाली हैं। ऐसे में हम आपको बताने वाले है की इस महीने (upcoming smartphones in november)में कौन-कौन से धांसू स्मार्टफोन्स  मार्केट मे अपनी जबरदस्त एंट्री करने वाले हैं। आइए जानते हैं की कौन-कौन से फोन्स को और कब मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से।

 

 

Realme GT7 Pro कब होगा लॉन्च 


इस रियलमी स्मार्टफोन को 26 नवंबर को मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन के फीचर(Realme GT7 Pro ke fetures) भी बेहद कमाल के बताये जा रहे हैं। स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं।

 

 

Realme GT7 Pro के शानदार Specifications 


 लॉन्च से पहले ही इस अपकमिंग रियलमी मोबाइल फोन के कुछ खास फीचर्स सामने आए है। फोन का कैमरा भी बेहद(Realme GT7 Pro ks cemra) शानदार बताया जा रहा है। जो ग्राहकों के सेल्फी लेने के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बढ़ाएगा । फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी जी7 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर का यूज  किया गया है। दावा किया जा रहा है की  फोन के प्रोसेसर डिटेल्स के अलावा और कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

 

Redmi A4 5G होने वाला है लॉन्च 


रेडमी ब्रैंड के इस अर्फोडेबल 5जी स्मार्टफोन को 20 नवंबर को बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च (Redmi A4 5G kb hoga louch)किया जाएगा। लॉन्च के बाद आप लोग इस 5जी मोबाइल फोन को Xiaomi की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम के अलावा अमेजन से  भी खरीद सकते हैं।

Redmi A4 5G  के दमदार Specifications 


अमेजन पर इस फोन के लिए अलग से एक फाइल बनाई गई है।  जिसपर फोन के कुछ खास फीचर्स (Redmi A4 5G  ke faetures)को कंफर्म कर दिया गया है। इस डिवाइस में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s जेनरेशन 2 प्रोसेसर, 6.88 इंच डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5160mAh बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। जो ग्राहकों को बेहद ही पंसद आएंगे।