Upcoming car : दिवाली के बाद लॉन्च होगा इस बेस्ट सेल्लिंग कार का नया मॉडल, चेक करें डिटेल
Trending Khabar Tv, Delhi : जल्दी ही त्योहारी सीजन शुरू होने जा रहा है और ऐसे में गाड़ियों की सेल भी बढ़ जाती है | इस समय पर कंपनियां नई से नई गाड़ियां भी लॉन्च करती है | ऐसे में Maruti भी अपनी एक और दमदार गाड़ी लॉन्च करने जा रही है, ये गाडी दिवाली के बाद मार्किट में आएगी | हम बात कर रहे हैं Maruti swift Dzire की | कम्पनी इस गाडी का एक और मॉडल लॉन्च करने जा रही है | कम्पनी इस न्यू जेनरेशन मॉडल को 4 नवंबर को लॉन्च करने का प्लान बना रही है |
फ्लिपकार्ट पर इतनी सस्ती मिल रही है Jawa और Yezdi कम्पनी की बाइक, चेक करें रेट
ये हुए बदलाव
ग्राहकों को बता दें की इस new generation गाडी में बहुत साड़ी चीजें बदलने वाली है | इस गाडी में आपको काफी सारे कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिलेंगे, यानी आपको नए लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अपग्रेडेड और नया इंजन भी मिलेगा। इस गाडी में आपको नया फ्रंट फेसिया, नया बंपर, नई ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और फॉगलैंप्स के साथ ही टर्न इंडिकेटर्स के नए सेटअप, बेहतर टेललैंप और रियर बंपर, नए डिजाइन का स्पॉयलर और साइज प्रोफाइल में भी बदलाव दिखेंगे।
माइलेज भी होगी बेहतर
मारुति सुजुकी डिजायर के अपडेटेड मॉडल में नई जेनरेशन स्विफ्ट की तरह ही नया 1.2 लीटर 3 सिलिंडर Z12E पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 82 पीएस की पावर और 112 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस सेडान में 5 स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा। आगामी डिजायर की माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा हो सकती है।
फ्लिपकार्ट पर इतनी सस्ती मिल रही है Jawa और Yezdi कम्पनी की बाइक, चेक करें रेट