Traffic Rules : बाइक और स्कूटर चलाने वालों के लिए चेतावनी, 1 सितंबर से लागू होंगे ट्रैफिक के नए रूल, जानें क्या है नए नियम
Trending Khabar TV (ब्यूरो) :सरकार स्कूटर और बाइक चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही हैं।बता दें कि दरअसल, आंध्र प्रदेश के बड़े शहर विशाखापट्टनम में एक नया नियम लागू होने जा रहा है। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता तो उसका 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा। आइए (TRAFFIC RULE FOR BIKE SCOOTER RIDER)जानते हैं इन नियमों के बारे में खबर के माध्यम से।
विशाखापट्टनम में हुए लागू
बता दें कि इसका आदेश हाईकोर्ट से आया है कि अब विशाखापट्टनम में एक सितंबर से बाइक-स्कूटर पर पीछे बैठकर सवारी करने वालों को हेलमेट पहनना ही होगा। सरकार ने शहर में बढ़ते सड़क हादसों पर काबू पाने के लिए ये नियम लागू किए है। विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त और जिला कलेक्टर, जिला सड़क(Fine for not wearing helmet behind Scooter bike) सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ने हाल ही में एक बैठक करते हुए बताया कि अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
लाइसेंस तीन महीने के लिए हो सकता हैं सस्पेंड
विशाखापट्टनम पुलिस के अनुसार अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता हैं तो उसका 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा। इतना ही नहीं नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस तीन महीने के लिए भी सस्पेंड किया जा सकता है। हेलमेट की क्वालिटी को लेकर भी हिदायत दी गई। इन नियमों के तहत (Visakhapatnam New traffic Rules)केवल ISI मार्के हेलमेट ही पहनने होंगे, अगर कोई खराब क्वालिटी के हेलमेट पहनेगा उस पर एक्शन लिया जाएगा।
सेफ्टी के लिए जरूरी
इन नियमों के तहत हेलमेट सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि आप अपनी और पीछे वाले की सेफ्टी को ध्यान में रखकर पहनें। क्योंकि अगर एक्सीडेंट हुआ तो आपके सिर में भारी चोट लग सकती है। क्योंकि कई केसों में लोगों की जाने भी जा चुकी हैं।a