{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Tips For Smartphone : इन वजहों से फोन होने लग जाता है हैंग, अधिकतर लोग है अनजान 

Phone Hang Problem : अगर आपका फोन स्लो रन कर रहा है या फिर हैंग होने लग जाता है। तो आपको घबराने के बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी (phone hang kare to kya kare) वजह से आपको फोन स्लो रन करने लग जाता है। अगर आप इन स्टेंगिस को ठीक कर लेते हैं तो आपका फोन काफी ही ज्सादा स्मूद रन कर सकता है और आप स्मूदली फोन को चलाने का एक्पीरियंस कर सकते हैं। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अक्सर देखा जाता है फोन को काफी ज्यादा समय होने के बाद वो स्लो रन करने लग जाता है। जिसकी वजह से उस फोन के यूजर को कई तरीके की परेशानी का सामना करना (how to fix phone hang problem) पड़ता है। ज्यादातर समय उन्हें लगता है कि अनका फोन कबाड़ा हो गया है और अब इस फोन को चैंज करने की जरूरत है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से आपका फोन स्लो रन करने लग जाता है। आइए जानते हैं इन वजहों के बारे में।


इन परेशानियों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज 


आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि फोन हैंग होने लगा मतलब कि अब फोन बेकार हो गया है और उनको एक नया और बेहतरीन फोन लेने की जरूरत है। किंतु आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि कई बार देखा जाता है कि कुछ छोटी-मोटी चीजों की वजह (What to do when phone hangs) से भी आपका फोन हैं। और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन आपको बता दें कि आप इन परेशानियों को ठीक कर सकते हैं। 

 


फोन को समय-समय पर करें खाली


अगर आपके फोन की स्टोरेज भर गई है या फिर पहले से ही आपके फोन की स्टोरेज काफी कम है तो आपका फोन स्लो हो सकता है। वहीं फोन में जगह कम हो और आप उसपर (How do I turn off my hanged phone) लगातार काम कर रहे हों चीजे प्रोसेस होने में समय लग सकता है। ऐसे में आपको अपने फोन में से अनआवश्यक चीजों को डिलीट कर देना चाहिए। 

 


कम रेम वाले फोन पर न डाले ज्यादा लोड़ 


अगर आपके फोन के अंदर कम रेम है तो भी आपको फोन के हैंग होने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि सभी फोन के अंदर अलग-अलग रैम दी जाती है और उसी चीज के हिसाब से इसके दाम होते हैं। फोन में जितनी कम रैम होगी, उसका दाम उतना कम होगा। वहीं रैम कम है और आप हेवी ऐप चला रहे है या फोन पर भार डाल रहे हैं तो फोन स्लो होने लगेगा।

 


OS को इंस्टॉल करने से होगी परफॉर्मेंस बेहतर 


आपको हर फोन के लिए लगातार नए अपडेट देखने को मिल जाते हैं। इस अपडेट की मदद से आपका फोन बग फिक्स और परफॉर्मेंस को बेहतर कर सकता है। साथ ही में आपको बता (Why does my phone hang up by itself) दें कि कुछ लोग फोन की स्पेस को बचाने के लिए नए OS को इंस्टॉल नहीं करते हैं। वहीं अगर आपका फोन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो आपका फोन स्लो हो सकता है। ऐसे में आपको अपने फोन को तुरंत ही अपडेट कर देना चाहिए। 

 


ओवरहीटिंग बन सकती है फोन खराब होने का बढ़ा कारण


आपको बता दें कि तपती गर्मी के अंदर अक्सर ही आपका फोन हैंग होने लगता है। ऐसे में आपको ओवरहीटिंग की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर अगर (phone ke hang hone ki problem ko kese thik kare) आपका फोन बहुत ही ज्यादा गर्म हो जाता है तो भी आपके फोन में हैंग की परेशानी हो सकती है।