{"vars":{"id": "115072:4816"}}

4 लाख से भी कम कीमत में मिल रही है Maruti की ये धाकड़ कार, शानदार माइलेज देख टूट पड़े लोग 

Maruti Cars under 5 lakhs: आज के समय में कर हर घर की जरुरत बन गई है। अगर आप भी इस दिवाली नयी कार लेने का मन बना रहे है तो फिलहाल आपके (cheapest car in india) पास शानदार मौका है। दरअसल मारुती अपनी दमदार कार पर फिलहाल बम्पर डिस्काउंट (maruti car discount offers) ऑफर कार रही है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इन ऑफर्स के बारे में-
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है। इसी के साथ कार बाजार में भी रौनक दिखनी शुरू हो गई है। ऐसे में मार्किट में हर कंपनी अपनी ज्यादा से ज्यादा बिक्री करवाने की रणनीति बनाने में लगी है क्योंकि अभी पुराना स्टॉक क्लियर करना भी बाकी है। अगर आप भी इस दिवाली से पहले नई कार (cheapest car in India) खरीदने का मन बना रहे है तो फिलहाल मारुती कंपनी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। दरअसल, हर बार की तरह इस बार भी डिस्काउंट डील्स के मामले में  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सबसे आगे है। बता दें, इस महीने कंपनी अपनी छोटी कार Alto K10 पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

मिलेगा 42,000 से भी ज्यादा डिस्काउंट

सितंबर महीने में अगर आप मारुति सुजुकी Alto K10 CNG खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी आप ये कार खरीदकर पूरे 42,100 रुपये की बचत कर सकते हैं। इन डिस्काउंट ऑफर्स  में कैश ऑफर, एक्सचेंज ऑफर के साथ साथ कॉरपोरेट (Maruti Suzuki Alto K10 price) डिस्काउंट भी शामिल है। डिस्काउंट छूट और ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप सीधा मारुति सूजुकी की डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइये विस्तार से नजर डालते है  Alto K10 के फीचर्स पर। 

जानें कीमत और फीचर्स

अगर बात करें मारुति सुजुकी Alto K10 पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत की तो ये 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.80 लाख रुपये तक जाती है। वहीं Alto K10 CNG की कीमत 5.70 लाख रुपये से लेकर 5.96 लाख रुपये तक पाई जाती है। अगर आप छोटी फॅमिली के लिए कार ढूंढ रहे है तो Maruti Alto K10 एक परफेक्ट कार साबित हो सकती है। इस कार में आपको ठीक-ठाक (Maruti Suzuki Alto K10 features)स्पेस मिलेगा। बता दें, वैसे तो कार में 5 लोगों के बैठने की जगह है पर 4 लोग बड़े आराम से इसमें बैठ सकते हैं। कार की सभी सीटें सॉफ्ट होने के साथ साथ आरामदायक भी हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स भी मौजूद हैं।

 

ALto K10  जबरदस्त डिज़ाइन ऑफर कर रही है। आपको बता दें, इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इसे यूथ और फैमिली दोनों आसनी से यूज़ कर सकें। बाहर से इसमें बेहतर क्वालिटी नज़र आती है। इंटीरियर में न सिर्फ प्लास्टिक (maruti car under 5 lakhs) क्वॉलिटी बेहतर हुई है बल्कि फिट और फिनिश में भी सुधार आया है।इसके इंटीरियर में नयापन नहीं है, डिजाइन S-Presso से ही लिया गया है, यहां पर यह कार इम्प्रेस नहीं करती है। लेकिन क्वालिटी आपको पसंद आ जाती है। फ्रंट और रियर दोनों सीटों में एक छोटी कार के लिहाज से अच्छा लेग और हेड रूम मिलता है।

 

जबरदस्त इंजन और माइलेज

कार में 1.0L K10C दुमदार पेट्रोल इंजन लगा है जो 49KW की पावर और 89Nm का टॉर्क जा रेस्ट करता है इसमें 27 लीटर का फ्यूल टैंक और 55 लीटर का CNG टैंक मिलता है।  कार की खासियत ये है की इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल (september 2024 car discount offers) और AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।

 

टायर की बात करें तो कार में 13 इंच के टायर्स लगे हैं। धांसू ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी। यह इंजन जांचा और परखा है। सिटी से लेकर हाईवे पर इसका प्रदर्शन बेहतर रहता है। Alto K10 पेट्रोल मैन्युअल की माइलेज 24.39 kmpl है। जबकि पेट्रोल AMT की माइलेज 24.90 kmpl है इसके अलावा Alto CNG मोड पर 33.85 km/kg की माइलेज ऑफर करती है।