{"vars":{"id": "115072:4816"}}

जल्द लॉन्च होने जा रही है Royal Enfield की ये धांसू बाइक, फीचर भी बेहद शानदार 

Royal Enfield Bear 650 Launch : आप भी बाइक चलाने के शौकीन हैं  और धाकड़ फीचर वाले(Royal Enfield)  बाइक की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको ऐसी ही बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। हाल ही में Royal Enfield कंपनी ने अपनी धमाकेदार बाइक मार्केट में पेश होने जा रही है। इस बाइक में आपको शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएगें। आइए जानते  हैं पूरी डिटेल।
 

Trending khabarTV (ब्यूरो) : वैसे तो बहुत सी कंपनियों ने अपनी शानदार बाइक मार्केट में(Royal Enfield Bear 650) लॉन्च कर दी हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी दमदार बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक में आपको पांच कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं। इस दमदार बाइक के फीचर्स भी बेहद शानदार बताएं जा रहे हैं।

 

 

रॉयल एनफील्ड Bear 650 कब होगी लॉन्च


रॉयल एनफील्ड बियर 650 का क्रेज काफी समय से लोगों के बीच बना हुआ है। लगभग दो साल (Bear 650 launch date)से लोग इस बाइक के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। ये बाइक पांच कलर वेरिएंट के साथ ग्लोबल मार्केट में पेश होने जा रही है। ये बाइक इंटरसेप्टर 650 की तरह 650 cc प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इस नई मोटरसाइकिल में इंटरसेप्टर 650 की तरह ही इंजन और चेसिस भी दिए गये है। 

 

Bear 650 का डिजाइन


रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक का डिजाइन 60 के दशक की स्क्रैबलर की तरह रखा गया है इस बाइक के आगे  फ्रंट में 19-इंच के स्पोक्ड व्हील लगे हुए  हैं। इसके पिछले टायरो  में 17-इंच के  व्हीलो  को लगाया हुआ है। इस  शानदार बाइक में  आपको 184 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है। बियर 650 (Bear 650 Expected Price)में लगी सीट की लंबाई 830 mm है। जो कि सभी 650 cc मॉडल्स में दी गई सबसे लंबी सीट मानी जाती है।

 

 

इंजन भी है दमदार 


रॉयल एनफील्ड बियर की इस धांसू बाइक में आपको  650 में 648 cc ऑयल और एयर-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन लगा हुआ मिलता है। इस इंजन से 7,150 rpm पर 47 bhp की पावर मिलती है और 5,150 rpm पर 56.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक में लगी मोटर के साथ में 6-स्पीड गियर का एक  बॉक्स भी(Bear 650 price,) लगा हुआ  है। बियर 650 में scrambler की तरह ही चौड़ा हैंडलबार दिया गया है। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS भी लगा है। इस बाइक में USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी आपको मिल जाती है।

जानें रॉयल एनफील्ड बियर की कीमत 


रॉयल एनफील्ड बियर 650 की कीमत के बारे में बाइक की लॉन्चिंग के वक्त ही इस बाइक की *(Bear 650 features)कीमत के बारे में बताया जाएगा ।ये नई शानदार बाइक 3.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत से मार्केट मे पेश की जा सकती है। इस  धासू बाइक को टक्कर देने वाली इस समय कोई बाइक मार्केट में नहीं आई है।