{"vars":{"id": "115072:4816"}}

ये बाइक बनी युवाओं की पहली पसंद, TVS ,Honda और Yahama की बाइक्स हुई फेल 

देश में बाइक्स का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है | ये आज के समय में एक अहम जरूरत भी है | बाइक के बिना छोटी दूरी तय करना मुश्किल हो गया है | देश में स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक्स की सेल और डिमांड भी काफी बढ़ गयी है और इस सेगमेंट में लगभग सभी कंपनियों की बाइक्स मौजूद है पर इस बाइक ने सभी बाइक्स को पीछे छोड़ दिया है | आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में 
 

Trending Khbar TV, Delhi : अगर आप भारतीय बाजार में बाइक्स की बात करें तो आज इनकी सेल सबसे ज्यादा है क्योंकि आज बाइक यातायात का एक सबसे जरूरी साधन बन गयी है | छोटी दूरी तय करने के लिए हम झट से बाइक उठा लेते हैं | देश में जहाँ एक तरफ 125CC बाइक्स की सेल आस्मां छो रही है वहीं दूसरी तरफ 150CC के सेगमेंट की बाइक्स भी धड्ड्ले से बिक रही है | अगर पिछले महीने की बात करें तो अगस्त में बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज मोटरसाइकल ने होंडा यूनिकॉर्न और टीवीएस अपाचे के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, केटीएम समेत अन्य कंपनियों की 150 सीसी से लेकर 200 सीसी तक की बाइक को पछाड़ दिया।

खुशखबरी, Royal Enfield की ये जबरदस्त बाइक हुई टैक्स फ्री, अब होगी तगड़ी बचत


इतनी बढ़ गयी बिक्री 

अगर हम सिर्फ पल्सर की बात करें तो सिर्फ अगस्त के महीने में ही इस बाइक की सेल में 17 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली जो किसी और बीकेके मुकाबले बहुत ज्यादा है | बीते अगस्त में 40,181 ग्राहकों ने इस बाइक को खरीदा |बजाज पल्सर सीरीज में 125 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की मोटरसाइकल हैं, जो लुक और फीचर्स में धांसू हैं।


पीछे रह गए TVS Yamaha और Honda

पिछले महीने की बात करें तो अगस्त में 150 सीसी से लेकर 200 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकल की लिस्ट में दूसरे पायदान पर होंडा यूनिकॉर्न रही, जिसे 31,351 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद तीसरे नंबर पर टीवीएस मोटर कंपनी की अपाचे रही, जिसे 30,038 ग्राहकों ने खरीदा। टीवीएस अपाचे की बिक्री में सालाना रूप से 59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद यामाहा की एमजेड, एमटी 15 और आर15 जैसी बाइक रहीं, जिनकी क्रमश: 12253 यूनिट, 9929 यूनिट और 8583 यूनिट बिकी।

खुशखबरी, Royal Enfield की ये जबरदस्त बाइक हुई टैक्स फ्री, अब होगी तगड़ी बचत

हीरो, केटीएम और सुजुकी बाइक्स
पिछले महीने, यानी अगस्त 2024 में 150 सीसी से लेकर 200 सीसी तक की बाइक्स की लिस्ट में 7वें नंबर पर होंडा एसपी 160 रही, जिसे 4858 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद हीरो एक्सपल्स 200 को 2930 ग्राहक, केटीएम 200 को 2332 ग्राहक और हीरो एक्सट्रीम 160आर और एक्सट्रीम 200 की 2272 यूनिट बिकी। टॉप 10 से बाहर रही होंडा हॉरनेट की 1458 यूनिट और सुजुकी जिक्सर की 1365 यूनिट बिकी।