{"vars":{"id": "115072:4816"}}

AC का फिल्टर साफ करते वक्त ये गलतियां आपको पड़ सकती है महंगी 

AC Filter Cleaning Tips : एसी गर्मी से राहत दिलाने के लिए सबसे बेहतरीन जरिया है। इसके लिए आपको  समय-समय पर इसके फिल्टर की सफाई (filter cleaning tips) करनी होती है।देखा जा रहा है कि अब धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में लोग ऐसी को बंद करते जा रहे हैं। और बंद करते वक्त कई लोगों की आदत होती है इसके फिल्टर को साफ करना। लेकिन फिल्टर की सफाई (filter cleaning tips)अगर सही तरीके से न किया जाए तो ये आपको महंगा पड़ सकता है। आइए जान लें एसी फिल्टर की सफाई करने का सही तरीका क्या है। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : AC Filter Cleaning Tips:  आजकल AC हमारे घरों को गर्मी से बचाने का एक सहारा बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी की सही देखभाल न करने से यह न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ा सकता है बल्कि आपकी सेहत पर भी बुरा असर डाल सकता है। एसी की सफाई में सबसे जरूरी इसका फिल्टर है जो समय समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। हालांकि AC के फिल्टर की सफाई (AC filter cleaning process) करते वक्त आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए नहीं तो इससे एयर कंडीशनर का फिल्टर डैमेज भी हो सकता है। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं…


फिल्टर साफ करने के लिए न करें हार्ड ब्रश का इस्तेमाल


बता दें कि आपके एसी का फिल्टर काफी नाजुक होता है। अगर आप हार्ड ब्रश का इस्तेमाल (Do not use hard brush) करते हैं तो फिल्टर पर खरोंच लग सकती है और यह खराब हो सकता है। एक खराब फिल्टर न केवल एसी की वर्किंग कैपेसिटी को कम करता है बल्कि आपकी हेल्थ के लिए भी हानिकारक हो सकता है।


डिटर्जेंट का न करें इस्तेमाल


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाशिंग डिटर्जेंट में ऐसे केमिकल्स होते हैं जो आपके एसी फिल्टर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये केमिकल्स फिल्टर के फाइबर को कमजोर कर सकते हैं और इसे खराब कर सकते हैं। इससे न केवल फिल्टर जल्दी खराब होगा बल्कि यह आपके एसी की वर्किंग कैपेसिटी (Working Capacity of AC) पर भी असर पड़ सकता है।


इस तरह के कपड़े का न करें इस्तेमाल


अगर आप धागे वाले कपड़े से फिल्टर साफ करते हैं, तो कपड़े के छोटे-छोटे रेशे फिल्टर में फंस सकते (Fibers can get stuck in the filter) हैं। ये रेशे फिल्टर को बंद कर देंगे और एयर फ्लो को रोकेंगे। इससे एसी की वर्किंग कैपेसिटी कम हो जाएगी और बिजली की खपत बढ़ जाएगी।


इस तरीके से कर सकते है एसी का फिल्टर साफ


सबसे पहले आराम से फिल्टर को निकालने और साफ करने से पहले एसी को बंद कर दें और प्लग निकाल लें। फिल्टर को पानी से धोएं और हल्के साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत ज्यादा प्रेशर (Do not pour water on the filter with too much pressure) से पानी न डालें।


महीने में कितनी बार करें फिल्टर साफ?


अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं या ज्यादा धूल होती है, तो आपको हर 1-2 हफ्ते में फिल्टर साफ करना चाहिए। जबकि नॉर्मल कंडीशन में आप चाहें तो महीने में एक बार भी फिल्टर साफ (filter cleaning time interval) कर सकते हैं। फिल्टर को साफ करने से पहले उसकी जांच कर लें कि वह खराब तो नहीं हो गया है। अगर फिल्टर खराब हो गया है तो उसे बदल दें। इसके अलावा साल में एक बार AC की सर्विस (ac service) जरूर करवाएं।