August में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन, खरीदने वालों की होगी बल्ले-बल्ले
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए, क्योंकि अगस्त माह में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। बता दें कि (Upcoming Smartphones in india) अगस्त में कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करेंगी। इनमें Google, Poco, Nothing, iQoo, Vivo, Motorola जैसे कंपनियां शामिल हैं।
iQOO के ये फोन भी है शानदार
स्मार्टफोन के बाजार में iQOO भी अपना नाम बना रहा है। बता दें कि कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z9s सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में दो मॉडल होंगे – iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro। इन दोनों फोन का डिजाइन पहले ही लीक हो चुका है। iQOO Z9s को ग्रे और (iQOO Z9s kab lauch hoga) हल्के हरे रंग में लॉन्च किया जाएगा और इसमें दो रियर कैमरे होंगे। वहीं, iQOO Z9s Pro को सफेद और नारंगी रंग में पेश किया जा सकता है और इसमें तीन रियर कैमरे होंगे।
जानकारी के अनुसार iQOO Z9s Pro में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट होगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 (iQOO Z9s ka starting price) प्रोसेसर, 5500mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
Pixel 9 series इतनी तारीक को की जाएगी लॉन्च
अगर आप Google के स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Pixel 9, को 14 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। इस (Pixel 9 series ka starting price) सीरीज में चार फोन होंगे: Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Fold.
बता दें कि Pixel 9 में 6.3 इंच की स्क्रीन, Tensor G4 चिप, और 12GB तक रैम देखने को मिल सकती है। साथ ही इसकी कीमत अमेरिका में लगभग 50000 के बीच (Pixel 9 series kab lauch hogi) हो सकती है। Pixel 9 Pro और Pro XL में भी Tensor G4 चिप होगा, लेकिन इनमें 16GB रैम और बड़ी बैटरी (4,558mAh और 4,942mAh) होगी। Pixel 9 Fold में 6.4 इंच की छोटी स्क्रीन, 8 इंच की बड़ी स्क्रीन, और तीन कैमरे पीछे होंगे।
V40 सीरीज़ को जल्द मार्केट में उतारेगा वीवो
अगर आप वीवो के फोन को पसंद करते हैं तसे आपको (Vivo V40 series kab lauch hogi) बता दें कि वीवो V40 सीरीज़, को 7 अगस्त को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है। ये जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर दी है। इस फोन का लॉन्च दोपहर 12 बजे होगा।
अगर बात करें Vivo V40 और V40 Pro की तो आपको बता दें कि इन फोन में शानदार कैमरे हैं और इसको Zeiss ने बनाया है। ये फोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है और इनमें 5500mAh की बड़ी बैटरी है। बता दें कि V40 Pro तीन रंगों में आएगा: गंगा ब्लू, टाइटेनियम ग्रे, और लोटस (Vivo V40 series ka starting price) पर्पल। दोनों फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है, लेकिन V40 Pro में पीछे तीन कैमरे होंगे। साथ ही इन फोन की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है।