{"vars":{"id": "115072:4816"}}

AC की कूलिंग को बढ़ा देंगे ये 5 टिप्स, कमरा हो जाएगा शिमला जैसा ठंडा

AC Settings : आज लगभग सभी के घरों में एसी हैं और गर्मियों के दिन भी आ गए हैं और इस समय एसी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता हैं। लेकिन अगर आपका एसी अच्छी कूलिंग (AC cooling) नहीं कर रहा हैं। तो आज हम आपको 5 ऐसे आसान टिप्स बताने वाले हैं। जिससे AC की कूलिंग (AC cooling) भी बढ़ेगी और आपका कमरा शिमला जैसा ठंडा भी होगा। जानिए इस टिप्स के बारे में...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भीषण गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार एयर कंडीशनर (air conditioner) अच्छी कूलिंग नहीं देता। तो इसी को लेकर आप हम आपको ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके घर को (cooling booster tips) शिमला जैसा बना देगी। तो आइए जानते हैं। इन गर्मियों में कमरा सुपर कूल रखने के 5 टिप्स...


1. कई लोगों का ऐसा मानना है कि अगर वो अपने एसी को कम तापमान (AC Tips In Hindi) पर रखते हैं तो उससे उनका एसी जल्दी और बेहतर कूलिंग देता है. आपको बता दें कि ये सही नहीं है और ब्युरो ऑफ एनर्जी इफिशेन्सी (Bureau of Energy Efficiency) का कहना है कि आपको अपने एसी से बेस्ट कूलिंग तब मिलेगी जब आप उसे 24 डिग्री पर सेट करेंगे.


2. जब आप एक नया एसी खरीदते हैं तो कई बार ऐसा बताया जाता है कि एसी को सालों तक सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ती है. आपको बता दें कि ये एक अफवाह है और आपको अपने एसी को समय-समय पर सर्विस कराना चाहिए. इससे एसी बेहतर कूलिंग करता है, लंबे समय तक चलता है और बिजली की भी बचत होती है.


3. हम ज्यादा देर तक एसी (AC) चालू नहीं रखते क्योंकि बिजली का बिल तेजी से बढ़ता है। अगर आप एसी चलाकर भी सस्ता बिजली बिल चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक काम करना होगा। अगर आप हर दो हफ्ते में अपने एसी (AC) के फिल्टर को साफ करते हैं तो इसका असर आपके बिजली बिल पर भी पड़ेगा।


4. अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी (AC) जल्दी खराब न हो और लंबे समय तक चले तो एसी लगाने के बाद कोशिश करें कि उसका पिछला हिस्सा ऐसी जगह न रखें जहां सीधी धूप पड़ रही हो।


5. अगर आप अपने घर के कमरे में एसी की कूलिंग (AC cooling) बेहतर करना चाहते हैं तो इस ट्रिक पर ध्यान दें। जब आप अपने कमरे में AC चालू करते हैं। तो पंखे को भी ऑन करें और उसे कम या मीडियम स्पीड पर ही चलाएं. इससे आपका कमरा ज्यादा जल्दी ठनगा होगा.