{"vars":{"id": "115072:4816"}}

60 हजार से शुरू होती है इन धमाकेदार बाइक्स की कीमत, जानें कितनी होगी माइलेज

Cheapest Bikes :अगर आप भी कम कीमत में बेहतर (60 to 70 mileage bikes) माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश ख्त्म होती है। हम  कम दाम में मिलने वाली धाकड़ बाइक की जानकारी लेकर आए है। ये बाइक भले ही कम कीमत में आती हैं लेकिन माइलेज देने में नंबर वन बाइक की पॉजिशन में आती है। कम कीमत में आप बाइक खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : बाइक खरीदने से पहले हर कोई इसकी माइलेज (Best bike for mileage and style) के बारे में ही जानकारी हासिल करता है। ऐसे में आप सस्ती और दमदार बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको टॉप बाइक्स की जानकारी देने जा रहे हैं। जो 70 से 80 Kmpl का माइलेज देती हैं और आपके सफर को आसान बना देती है। इन धमाकेदार बाइक्स को आप लगभग 60 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से।

 

 

 

 


Hero HF Deluxe की कीमत


Hero HF Deluxe को आप(Hero HF Deluxe  ki keemat) 59,998 रुपये में खरीद सकते हैं जो इसकी ex-showroom कीमत है। इसमें 97.2 CC का दमदार इंजन दिया है। बता दें कि यह बाइक 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज  देती है। इसका मतलब है कि आप इस बाइक पर  एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। इंजन दमदार होने के कारण हर मौसम में यह बाइक बेहतर परफोर्मेंस करती है।  


Honda Shinee की x-showroom कीमत 


अगर आप आपका बजट कम है तो Honda Shine आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। यह एक और सस्ती और लोकप्रिय बाइक है, ये बाइक आरामदायक राइडिंग करने का  अनुभव देती है। 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।  और इसकी ex-showroom कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है। यह बाइक हर किसी की पहली पसंद है, खासकर जब माइलेज(Honda Shinee kitni deti hai mileage) के मामले मे ये बाइक काफी चर्चा में रहती है। ऐसा ही ग्राहक भी इसे काफी पंसद करते हैं। इस बाइक को भी आप कम कीमत में अपना बना सकते हैं। 


Bajaj Platina दमदार इंजन 


Bajaj Platina यह बहुत ही किफायती बाइक है, बाइक एक बेहतरीन माइलेज देती है, जो 75-90 किमी प्रति लीटर है। लंबी दूरी तक का सफर तय  करने के लिए ये बेस्ट है। इस बाइक को आप  67,808 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। जो इसकी ex-showroom कीमत (Bajaj Platina ke rate) है, बजट बाइक के रूप में एक अच्छा ऑप्शन बनाती है। इसमें आपको कई शानदार फीचर्स भी मिल जाते हैं। इस बाइक का इंजन भी काफी दमदार है। 


TVS Sport की माइलेज 


TVS Sport यह भी कम कीमत में आने वाली बाइक की लिस्ट में शामिल है। माइलेज की बात आती है तो ये बाइक सबसे आगे पाई जाती है।  माइलेज के मामले में ये बाइक शानदार है, एक लीटर पेट्रोल में यह 75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने मे सक्षम है। वहीं अगर बाइक की कीमत (TVS Sport  ke rate)को लेकर बात करते हें तो  इसकी ex-showroom कीमत 70,773 रुपये है, जो आपके लिए काफी किफायती हो सकती है। हर मौसम में इसका इंजन बेहतर परफोर्मेंस देने में मददगार है। कीमत में भी ये बेहतरीन ऑप्शन है।

 


Hero Splendor Plus की कीमत 


Hero Splendor Plus की बाइक पंसद करते हैं तो ये बाइक भी आपको कम कीमत में मिल रही है। ग्राहक भी इसे बेहद पंसद करते हैं। दमदार इंजन की वजह से भी इसकी डिमांड बेहद से लोगो में रहती है।  लंबा सफर करने वालो के लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन है। जो 65-81 किमी प्रति लीटर का माइलेज (Hero Splendor Plus  ki mileage)देने में सक्षम है।  बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी ex-showroom कीमत 75,141 रुपये से शुरू होती है। कम कीमत में आने वाली यह बाइक आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकती है।