Suzuki दे रही धमाकेदार डील्स, 250cc की इन बाइक पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इस फेस्टिवल सीजन में सुजुकी अपने ग्राहकों को बेहतरीन डील पर 250cc की बाइक घर ले जाने का शानदार मौका दे रहे हैं।डील के वजह से ग्राहकों को Gixxer 250 और Gixxer SF 250 बाइक बेहद सस्तें मे उपलब्ध होंगी।इतना ही नहीं सुजुकी अपने ग्राहकों को 10 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।आइए जानते हैं इस (festive season bike deals)बेहतरीन डील के बारे में।
मिलेगा पावरफूल इंजन
Gixxer 250 और Gixxer SF 250 पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि Gixxer 250 और Gixxer SF 250 में 249 cc का इंजन दिया गया है, जो 9300 rpm पर 26 bhp की पावर और 7300 rpm पर 22।2 Nm का (Suzuki cashback offer)टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ ही इन बाइक्स में कई एडवांस फीचर्स भी मिलते है। यह फोन की बैटरी लेवल, ETA अपडेट्स और ओवर-स्पीड वार्निंग भी दिखाता है।
बाइक्स के फीचर्स
अगर फीचर्स के तौर पर देखे तो सुजुकी Gixxer सीरीज में स्पोर्टी लुक के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देखने को मिलती है। चाहे Gixxer 250 हो या Gixxer SF 250, दोनों ही बाइक्स शहर और हाईवे दोनों के लिए उपयुक्त हैं। आपको बता दे कि यह एडवांस्ड (Suzuki Gixxer 250 offer)फीचर्स इसे एक प्रीमियम सेगमेंट में शामिल करती हैं।
दमदार और स्टाइलिश
अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में एक दमदार और स्टाइलिश बाइक खरीदने की(Suzuki Gixxer 250 ke features) सोच रहे हैं, तो सुजुकी Gixxer 250 और Gixxer SF 250 पर मिल रहे ऑफर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।