{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Smartphone Restart: कितने दिनों में कर लेना चाहिए फोन रीस्टार्ट,जानिए पूरी डिटेल
 

Tips and Tricks in Hindi :  आप भी स्मार्ट फोन चलाते हैं और ऐसे में आप अपने फोन के बार-बार हैंग होने की समस्या से परेशान है तो आज हम आपको फोन से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे है। जिसे फॉलो कर के आप फोन के बार-बार हैंग होने की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी फोन चलाने के शौकीन है।  और आपका फोन भी हैंग हो रहा है। तो ऐसे में कुछ लोगो को पता नही होता है की बार-बार फोन के हैंग होने की क्या समस्या है।  जिस वजह से आपके फोन में दिक्कत आने लगती है। आपको ये जानना बेहद जरूरी है की कीतने दिनों में मोबाइल फोन को रीस्टार्ट का लेना चाहिए।

 

जानिए कितने दिनों में करना चाहिए फोन  रीस्टार्ट


अगर आप चाहते हैं कि आपका  फोन बिना हैंग हुए सही से चलता रहे  और आपका मोबाइल बिना रूके सही तरीके से काम  करे तो  हम आपको बता दें की आपको कम से कम एक सप्ताह में फोन को एक बार जरूर रीस्टार्ट (Mobile Restart) करना चाहिए।. फोन को रीस्टार्ट करने से मेमोरी और प्रोसेसर को रिफ्रेश होने में काफी मदद मिलती है। यही नहीं, मोबाइल फोन के हैंग होने की भी दिक्कत कम हो जाती है। 

 

जानिए क्या साइन फोन देता है आपका फोन


अगर आपका भी  फोन स्लो स्पीड(mobile phone slow speed) से काम कर करता है,या  हीटिंग इशू की(mobile phone eshu) दिक्कत आ रही है या फिर आपका फोन  बार-बार हैंग होने लगा जाता  है तो ये सभी परेशानियां तब आती हैं जब आप अपने फोन को  बिना रीस्टार्ट हुए लंबे  टाइम से चला  रहें हो। 

 

हफ्ते में एक से ज्यादा बार भी कर सकते है फोन रीस्टार्ट


 इसके अलावा आप लोगों को ऐप्स क्रैश होने की दिक्कत और बैटरी बैकअप कम होने की भी परेशानी से जूझना पड़ सकता है। फोन भी एक मशीन है जिसे फ्रैश(mobile tips and tricks) होने के लिए रीस्टार्ट करना जरूरी होता  है। अगर आपको इनमें से कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप एक हफ्ते में एक से ज्यादा बार भी अपने फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं। इससे आपके फोन हैंग होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।