Skoda की कारों पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, खरीदने का है सही मौका
Skoda Superb Discount : नये साल से पहले अगर आप भी कम कीमत में शानदार फीचर वाली(Skoda Superb)कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कुछ कार कंपनीयां अपनी धांसू कारो पर काफी डिस्काउंट दे रही है। ऐसे आप इन कारों को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : सकोडा की कारों पर कंपनी ग्राहको को बंपर (Skoda Superb discount) ऑफर पेश कर रही है। अगर आप इस महीने इन कारों की खरीद करते हैं तो आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। कम कीमत की लिस्ट में आने वाली ये कारे बेहद शानदार हैं। यह भी बता दें कि कंपनी अपने पूराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए भी भारी डिस्काउंट का सहारा लेती है। इन कारों में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से कार की कीमत के बारे में जानकारी से पूरी डिटेल।
स्कोडा सुपर्ब कार पर मिलेगा इतना डिस्काउंट
स्कोडा सुपर्ब कार पर भी लाखों की बचत करने का मौका मिल रहा है। इस कार की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी एक्स -शो रूम कीमत(Skoda Superb ki keemat) 55 लाख रुपये है और इसकी ऑन रोड कीमत 57.23 लाख रुपये तक जाती है इस कार पर को खरीदने पर आप 18.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। मिल रहे डिस्काउंट के बाद कार की कीमत घट करा और भी कम हो जाती है। जिसके बाद आप कार को 38.78 लाख रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।
सुपर्ब में इंजन और पावर
कार के इंजन (Skoda Superb ka engine)के बारे में बात करते हैं तो इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 187bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हर मौसम में बेहतर परफोर्मेंस करने में ये सक्षम होता है। इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। यह कार दावा किए गए 7.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ऑफर करती है।
सुपर्ब में शानदार फीचर्स
सुपर्ब में आपको कई शानदार फीचर्स भी आपको देखने को मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए सुपर्ब में एडेप्टिव एलईडी हेडलैंप, 9 एयरबैग की सुविधा के साथ इसमें 360-डिग्री कैमरा भी आपको देखने को मिल रहा है। ADAS सूट और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक (EDS), पैनोरमिक सनरूफ और 18-इंच के व्हील्स जैसे फीचर्स (Skoda Superb ka features)दिए गये हैं। स्कोडा की यह कार भले ही लग्जरी है पर 18 लाख के डिस्काउंट के बाद भी यह वैल्यू फॉर मनी नहीं है और ना ही इसकी ब्रांड इमेज इतनी स्ट्रोंग है कि इसे खरीदा जा सके। इसके साथ ही कंपनी की कुछ कारों पर भी आपको बेहतर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इन कारों पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट
इस महीने अगर आप महिंद्रा XUV400 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस कार की खरीद पर आप लाखों की बचत कर सकते हैं। आप इस गाड़ी पर पूरे 3.1 लाख रुपये तक छूट पा सकते हैं। यह डिस्काउंट सिर्फ XUV400 के टॉप-स्पेक EL Pro वेरिएंट पर डिस्काउंट(महिंद्रा XUV400 par discount offer) दिया जा रहा है। इसमें 39.4kWh और 34.5kWh का बैटरी पैक का यूज किया गया है। साथ ही डेली यूज के लिए यह कार काफी अच्छी है। डेली यूज़ के लिए XUV400 एक अच्छा आप्शन है… इसके अलावा XUV700 की खरीद पर आप पूरे 40,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। Mahindra XUV400 की कीमत के बारे में कहें तो इस धांसू कार की कीमत भारत में 16.74 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये तक जाती है। जो इसकी एक्स-शोरूम कीमत है।
Maruti Suzuki Jimny की कीमत
इस महीने Jimny पर 2.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट(Maruti Suzuki Jimny par kitna milega discount) मिल रहा है। इसके अलावा Maruti Suzuki Jimny पर भी इस समय काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट काफी समय से चल रहा है। फेस्टिव सीजन में भी ऐसा ही डिस्काउंट दिया गया था पर ग्राहकों को लुभाने में असल रहा। Maruti Jimny की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इस कार की कीमत लगभग 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये तक जाती है। जो की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।
Jimny पर भी डिस्काउंट ऑफर
Jimny कार को पर भी कंपनी ने भारी डिस्काउंट दिया है। इसमें 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है। कंपनी दावा करती है कि यह कार एक लीटर में 16.94 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करती है। इसमें आपको 4 व्हील ड्राइव दिए जा रहे हैं। इस गाड़ी की कीमत (Jimny ka rate)भले ही ज्यादा हो लेकिन डिस्काउंट के साथ इस कार को आप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।