{"vars":{"id": "115072:4816"}}

SIM Activate: मोबाइल रिचार्ज करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, वरना होगा बड़ा नुकसान

SIM Activate : हाल ही में TRAI ने कुछ जरूरी नियम बना दिये है। आपको बता दें कि अब आपको सिम को रिर्चाज करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप इस (sim card scam) बातों का ध्यान नहीं देते हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से TRAI के इस नए नियम के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : TRAI अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अक्सर नए नियम बनाती रहती है। इन नियमों की वजह से ही आपको एक सुरक्षित और सिक्योर नेटवर्क प्राप्त होता है। आपको बता दें कि (how to prevent sim swapping) TRAI ने अपने ग्राहकों को रिचार्ज करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखने को कहा है। वहीं अधिकतर लोग अभी भी इस नियम से अनजान है। अगर आप TRAI द्वारा जारी किये गए इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं और आपकी सिम भी ब्लॉक हो सकती है। 


तय समय पर न रिचार्ज करने पर बंद हो जाती है सिम


आपको बता दें कि कई टेलीकॉम कंपनियां अपनी सिम को एक्टिव रखने के लिए मिनिमम रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। ये रिचार्ज प्लान ₹49, ₹79 या ₹99 का हो सकता है। ऐसे में (sim swap protection) अगर आप तय समय में पहले ही अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान को नहीं करवाते हैं तो आपकी सिम से आउटगोइंग कॉल्स बंद कर दी जाती है और इसके कुछ समय के बाद ही इनकमिंग कॉल्स को भी बंद कर दिया जाता है। आखिर में, नंबर को पूरी तरह से डिएक्टिवेट भी किया जा सकता है।

 


KYC को पूरा कराना है जरूरी 


अगर अपनी सिम की केवाईसी को पूरा नहीं कराते हैं (Know Your Customer) तो आपका सिम कार्ड पूरी तरह से डिएक्टिवेट किया जा सकता है। सभी कंपनियों की केवाइसी कराने (sim card usage tricks) की अपनी एक तय सीमा होता है। आप समय-समय पर केवाईसी को करा ले तो ये आपके लिए बेहतर रहता है। अगर KYC में किसी भी फर्जी पहचान या अधूरी केवाईसी के कारण नंबर बंद किया जा सकता है।

 


लंबे समय तक सिम का उपयोग न करने पर भी होगी परेशानी 


यदि आप लंबे समय तक अपने सिम का उपयोग नहीं करते हैं। तो आपकी सिम को बंद किया जा सकता है। ऐसा करने पर आपका नंबर निष्क्रिय हो जाता है और कई बार तो तीन (sim card new scam) महीने या उससे अधिक की निष्क्रियता के बाद नंबर को बंद करने का खतरा बन जाता है। अगर आप इस खतरे से बचना चाहते हैं तो आप नियमित रूप से सिम को एक्टिव रखें।

 


इन बातों का ध्यान रखना भी है जरूरी 


कई बार टेलीकॉम कंपनियां अनियमित यूज की वजह से भी सिम को बंद कर देती है। ऐसे में अगर आप किसी नंबर का गलत तरीके से यूज करते हैं तो भी आपकी सिम को बंद किया जा सकता है। ऐसा पाएं जाने पर आपके नंबर को अस्थायी या स्थायी रूप से बंद किया जा सकता है। ऐसे में किसी (cheap recharge plan) अनचाहे या धोखाधड़ी वाले काम के लिए सिम का उपयोग करने से बचे वरना आपको मुश्किल हो सकती है। इसके साथ-साथ आपको अपने रिर्चाज को समय-समय पर करा लेना चाहिए। वरना आपके फोन की सिम डिऐक्टिवेट हो सकती है। किसी भी देरी से आउटगोइंग और इनकमिंग सेवाएं बंद की जा सकती है।