{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Samsung ले आया इस फेस्टिवल सीजन में मुड़ने वाले दो प्रीमियम स्मार्टफोन्स, AI फीचर्स से हैं लैस

Flip smartphones launched : इंडियन  स्मार्टफोन का देशभर में रूतबा बढ़ता ही जा रहा है। यहां आए दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में अगर भी इस दिवाली नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो  आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, आपको बता दें कि सैमसंग ने दो नए फोल्डेबल फोन को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है। इनकी डिमांड में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से ।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सैमसंग फोन के फैंस के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, आपको बता दें कि  सैमसंग ने इस Samsung W25 और W25 Flip फोन को बाजार में उतार दिया है। आपको बता दें कि इन फ्लिप फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। (Samsung Flip Smartphone Launched) दोनों फोन्स में कुछ बातें बेहद खास हैं। अगर आप इन फोन्स के बारे में विचार कर रहे हैं तो आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 

मेन स्क्रीन और आउटर डिस्प्ले

 

आपको बता दें कि सैमसंग के इस नए फोल्डेबल फोन्स को सिरेमिक ब्लैक बैक पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। बात करें इस फोन के फीचर्स की तो सैमसंग W25(Samsung W25 Samsung ) फ्लिप में 6।7 इंच की मेन स्क्रीन और 3।4 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलता है। इसमें और भी कई एडवांए फीचर्स मिलते हैं। 

धांसू है कैमरा सैटअप

बता दें कि इस फोन में 50MP(W25 Flip smartphones launched) मेन कैमरा है, जिसमें एआई और ऑटोफोकस मिलता है। कंपनी ने इसमें 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलने का भी दावा किया है। AI फीचर्स के तौर पर (Samsung W25 Samsung ki kimat)इसमें रियल टाइम ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्शन जैसी चीजें देखने को मिली हैं।

 Samsung W25 के खास स्पेसिफिकेशन

 अगर बात करें खास फीचर्स की तो Samsung W25 में 8 इंच की मेन डिस्प्ले और 6।5 इंच की आउटर डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में  200MP का हाई-रेजोल्यूशन कैमरा दिया गया है। (Samsung W25 Samsung ke features)साथ ही आपको यह भी बता दें कि इसका वजन केवल 255 ग्राम है। ये दोनों फोन्स AI फंक्शन को भी बढ़ावा देते है। इसमें शानदार मल्टीटास्किंग, तेज रिस्पॉन्स टाइम और बेहतर कनेक्टिविटी संभव होती है। a