{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी धमाकेदार बाइक, चेक करें लिस्ट

Royal Enfield upcoming bikes : अगर आप नये साल में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी  आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। कंपनी आने वाले नये साल में मार्केट में एक से एक धमाकेदार बाइक की लॉन्चिंग करने जा रही है। Royal Enfield कंपनी की ये बाइक मोस्ट पॉपुलर बाइक है। आइए जानते हैं बाइक की कीमत विस्तार से। 

 

 Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आने वाले नये साल में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Bullet 650 Twin Launch Date) अपनी धांसू बाइक मार्केट में पेश करने वाली है। ग्राहक भी इस कंपनी की बाइक को बेहद पंसद करती है। इन बाइक्स के इंजन भी बेहद दमदार होने के साथ ही इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं कि 2025 में कंपनी कौन-कौन सी बाइक को मार्केट में उतारने जा रही है। जानते हैं खबर में।

 

 

 

 


Bullet 650 Twin का दमदार इंजन 


नये साल में रॉयल एनफील्ड नई बुलेट 650 ट्विन को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि इस बाइक का डिजाइन काफी शानदार हो सकता है। जो बुलेट 350 जैसा ही रहने वाला है। कई बार इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ये बाइक हाइवे पे दौड़ लगाती नजर आती है। इसका इंजन भी बेहद दमदार (Bullet 650 Twin ka engine)होगा।  इसमें क्लासिक 650 की तरह ही कंपोनेंट और पावरट्रेन भी होगा। यह एक हैवी बाइक होगी। जो लोग हाई परफॉरमेंस बाइक की तलाश में हैं उन्हें ये बाइक पसंद आ सकती है। हेवी ट्रेफिक के दौरान ये बाइक आसानी से निकल जाती है। 


Classic 650 के शानदार फीचर 


जानकारी के मुताबिक इस बाइक को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि पहले इस बाइक को 2025 में ही रॉयल एनफील्ड अपनी नई क्लासिक 650 को भी बाजार में पेश (Royal Enfield Classic 650 Launch Date)करने जा रही थ। इसका इंजन भी पावरफुल है। इसमें कई सेफ्टी फीचर भी आपको देखने को मिल सकते हैं। इस बाइक में आपको  648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा जो 46.3bhp की अधिकतम पावर और 52.3Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक का डिजाइन क्लासिक 350 जैस ही हो सकता है। माना जा रहा हैं कि ये बाइक कीमत के मामले में भी ग्राहको को निराश  होने का मौका नहीं देगी। 

Himalayan 450 Rally की कीमत 


रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक धाकड़ बाइक है। हिमालयन 450 रैली वेरीएंट को कंपनी 2025द में लॉन्च (Royal Enfield Himalayan 450 Rally Launch Date)करने वाली है। इसमें आपको एडवांस फीचर मिलेंगे। इस बाइक में पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन जैसे फंक्शनल अपग्रेड मिल सकत हैं। इसका लुक और डिजाइन काफी कमाल का है। कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को लेकर थोड़ा बदलाव किया है। आपको इसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।  कंपनी ने इसमें नया एग्जॉस्ट एंड-कैन और कुछ अपडेटेड बॉडीवर्क पर काम किया  हैं। जिसकी वजह इसकी लुक और भी बेहद कमाल की नजर आने वाली है।  बता दें कि इन बाइक की कीमत कंपनी लॉन्चिंग के बाद ही तय करेगी। लेकिन दावा किया जा रहा है इनकी कीमत (Himalayan 450 Rally ki keemat) ग्राहको को निराश होने का मौका नहीं देगी।