{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Royal Enfield जल्द लॉन्च करने जा रहा है ये धांसू बाइक, लॉन्चिंग से पहले ही फीचर बना रहे हैं लोगों को दीवाना

Royal Enfield New Launch : लोगों के बीच रोयल एनफील्ड का क्रेज काफी बढ़ता चला जा रहा है। इस बाइक में आपको कई प्रिमियम फीचर देखने को मिल जाते हैं। वहीं जब से इस (royal enfield bear 650 launch) बाइक को लॉन्च किया गया है तब ही से ही लोग इस बाइक की जमकर खरीदी कर रहे हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप नई बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि मार्केट के अंदर कई शानदार बाइक है जोकि आपको काफी कम कीमत के अंदर भी प्रिमियम फीचर को ऑफर करती है, उन्हीं में से एक रॉयल एनफील्ड भी हैं। रॉयल एनफील्ड ने (royal enfield bear 650 look features) हाल ही में एक बेहद ही शानदार बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड Bear 650 है। बाइक में आपको कई प्रिमियम फीचर देखने को मिल जाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं बाइक की डिटेल्स के बारे में। 


लुक और डिजाइन भी है काफी कमाल


रॉयल एनफील्ड Bear 650 में आपको कई दमदार फीचर देखने को मिल जाते हैं। बाकि बाइकों के जैसे ही इस बाइक में भी आपको इंटरसेप्टर ,कांटिनेंटल और सुपर मैट्योर देखने को मिल जाता है। आम और मूल तौर पर ये यह बाइक इंटरसेप्टर का स्क्रैंबलर मॉडल है इस बाइक में आपको कई (royal enfield bear 650 price) नए फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। साथ ही में इस के अंदर आपको प्रीमियम मैकेनिकल कंपोनेंट्स देखने को मिल जाता है। इस बाइक का लुक काफी शानदार रहने वाली है। इस बाइक में आपको पहली नजर के अंदर आपना दीवाना बनाने का दम रखती है। 

 


214 किलोग्राम वजन के साथ आती है ये बाइक


रॉयल एनफील्ड की दमदार Bear 650 के अंदर आपको कई शानदार फीचर देखने को मिल जाते हैं। वहीं अगर इस बाइक के वजन के बारे में बात करें तो इस बाइक का कुल वजन 214 किलोग्राम रहने वाला है जोकि स्क्रैंबलर स्टाइल है सीट्स LED हैडलैंप और टेल लैंप की सुविधा के साथ (royal enfield upcoming bike launch) आता है। इस बाइक में आपको एलईडी इंडिकेटर्स और साइड पैनल्स पर नंबर्स लिखे हुए दिख जाते हैं। वहीं इसमें आपको ग्राउंडक्लियरेंस के साथ साथ इंडियन रोड्स पर ऑफ्रोडिंग का मौका मिलता है।

 


नेविगेशन के लिए भी काफी धांसू है ये बाइक 


आपको रॉयल एनफील्ड बियर 650 के अंदर डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कंट्रोलनहीं देखने को मिलेगा। इसकी बजाय आपको फोन के अंदर हिमालयन और गुरिल्ला की (रॉयल एनफील्ड बियर 650 लुक फीचर्स) तरह राउंड शेप TFT डिस्प्ले देखने को मिल सकते हैं जोकि इसको और निखरता है। इस बाइक में आपको गूगल मैप की सपोर्ट देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप नेविगेशन के लिए भी इस बाइक का यूज कर सकते हैं। इसको बाइक में आपको ने स्विचगियर द्वारा कंट्रोल ऑफर किया जाता है।

 


मिलने वाले हैं कई शानदार फीचर


रॉयल एनफील्ड बियर 650 में आपको कई शानदार फीचर देखने को मिलने वाला है। वहीं इन मॉडलों की तरह ही 648सीसी का दमदार इंजन ऑफर किया जा रहा है। जो की पैरेलल (रॉयल एनफील्ड बियर 650 लॉन्च डेट) ट्विन इंजन का इस्तमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही में इस बाइक के अंदर आपको एक बड़ा बदलाव देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको डुअल एग्जॉस्ट पाइप देखने को मिल जाता है। इन वन सिस्टम आधारित रहने वाला है, जिसमें दाईं ओर एक सिंगल एग्जॉस्ट मिलता है।