{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Royal Enfield ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कब होगी लॉन्च, मिलेंगे क्या-क्या फीचर्स

Royal Enfield Flying Flea C6 : आप इलेक्ट्रिक बाइक पंसद करते हैं। इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना (Royal Enfield)चाहते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने पहली इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के सामने पेश की है। इस धमाकेदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को रेट्रो डिजाइन दिया गया है। बाइक में आपको कई एडवांस फीचर भी मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  भारतीय बाजारों में पेट्रोल डीजल की बढ़ती मांगो को देखते हुए अब हर किसी के बस की बात नहीं रह गई हैं की वह पेट्रोल वाली बाइकों को खरीद सकें। ऐसे में बाइक कंपनी ने लोगो की इस परेशानी को दूर करने के लिए बाजारों में इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने लगी है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की हाल ही में Royal Enfield ने पहली इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में पेश कर दी है। आइए जानते हैं इस बाइक में क्या- क्या फीचर(Royal Enfield Flying Flea C6 ke features) मिलेंगे। 

 

 

 

 

 

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक C6 पर बेस्ड बाइक 
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर इलेक्ट्रिक बाइक C6 पर बेस्ड बाइक होगी। लेकिन ऑटोमेकर्स ने इस बाइक में कई नए कंपोनेंट्स को शामिल(Royal Enfield Flying Flea C6 ke features) किया है। इस मोटरसाइकिल में मडगार्ड को टायर से कुछ ऊंचा रखा गया है। इसके फ्यूल टैंक का आकार तो पिछली बाइक की तरह ही लगता  है, लेकिन बाइक के  ग्राफिक्स में  कुछ बदलाव किये गये हैं। इसके साथ ही बाइक में नए सेंटर पैनल को भी देखा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक के स्टैंडर्ड मॉडल में सिंगल सीट लगी हुई मिल जाएगी। वहीं इस बाइक में बड़ी और लंबी सीट का ऑप्शन भी दिया गया है। जिसपे दो लोग तो इस बाइक पर आसानी से बैठ सकते हैं। 

 

TFT डैशबोर्ड 


रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के साथ भी स्टाइल के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं किया है।  इसी वजह से कंपनी ने फ्लाइंग फ्ली FF-C6 के डिजाइन और लुक(Royal Enfield Flying Flea C6 ka look) को बेहद ही  आकर्षक बनाया है। इस रेट्रो डिजाइन के साथ बाइक में सर्कुलर हेडलैम्प और रियर व्यू मिरर लगाए गए हैं। इसके साथ ही TFT डैशबोर्ड भी सर्कुलर शेप के साथ दिया गया है। ईवी के स्टाइल के साथ इन बाइकों में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है।


Flying Flea C6 की कितनी होगी  रेंज 


 दावा किया जा रहा है की रॉयल एनफील्ड ने अभी Flying Flea C6 के बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग टाइम से जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन  हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक सिंगल चार्जिंग में आपको  100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज (Royal Enfield Flying Flea C6 ki renge) ऑफर करेगी ।इस बाइक के साथ स्क्रैम्बलर- स्टाइल FF S6 को भी लोगों के सामने पेश किया जा सकता है। लीक हुई रिपार्ट से अनुमान लगाया जा सकता है की  ये दोनों धांसू इलेक्ट्रिक बाइक्स साल 2026 की शुरुआती दिनों  में  भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती हैं।