{"vars":{"id": "115072:4816"}}

room heater tips : रूम हीटर का करते हैं इस्तेमाल तो रख इन बातों का ध्यान वरना हो जाएगा नुकसान

Safety tips for room heater : देश भर के कई इलाकों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है और रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। आज की इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं रूम हीटर से जुड़े वह टिप्स जिनका आपको रखना चाहिए ध्यान।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Safety tips for room heater: सर्दियों (latest hindi news) के दिनों में ठंड से बचने के लिए अधिकांश घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल किया जाता है। रूम हीटर ठंड से बचने में मदद तो करते हैं लेकिन अगर इसका सही इस्तेमाल नहीं किया जाता ये जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। रूम हीटर के इस्तेमाल (Room Heater Se Judi Khabre) की वजह से मौत के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं। ठंडियों के दिनों में ये रूम हीटर कई बार साइलेंट किलर (Room Heater Precautions) भी साबित होते हैं ऐसे में इनको इस्तेमाल करते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है। 


रूम हीटर इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान (room heater tips) 

रूम हीटर चलाते समय कमरे को पूरी तरह बंद न करें, थोड़ा वेंटिलेशन ज़रूर रखें। 
रूम हीटर को रात भर चलाकर सोने की भूल न करें। 
हीटर को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए ही चलाएं। 
हीटर से कम से कम 1-2 फ़ीट की दूरी रखें। 
हीटर को हमेशा पावर प्लग में ही इस्तेमाल करें। 
हीटर को ज़्यादा पावर की ज़रूरत होती है, इसलिए उस सॉकेट को ओवरलोड न करें। 
अगर आपको पहले से ही कोई सेहत से जुड़ी समस्या है, तो रूम हीटर का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। 
हीटर इस्तेमाल करने वाले दिनों में भरपूर पानी पिएं, जिससे शरीर हाइड्रेट रहे। 
हीटर के साथ ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करें, यह आपके कमरे में नमी बनाए रखता है। 

रूम हीटर की सफ़ाई के लिए ये टिप्स अपनाएं:


रूम हीटर की सफ़ाई के लिए माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें।
अगर आपको डस्ट से एलर्जी है, तो नाक बांधकर ही हीटर की सफ़ाई करें।
हीटर की सफ़ाई के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें।
हीटर की तार को साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।