Refrigerator Tips: इन गलतियों से Fridge का हो जाएगा कबाड़ा, जरा सी सावधानी से बिजली बिल भी आएगा जीरो
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Tips for Maintaining Efficiency of Refrigerator: फ्रिज का इस्तेमाल हर रसोई में होना बहुत आम बात हैं। इसके बिना अब रसोई अधुरी लगती हैं। यह न सिर्फ हमारे खाने को ताजा रखता है बल्कि हमारी डेली लाइफ को भी आसान बनाता है, लेकिन इसके डेली इस्तेमाल के बाद भी लोगों को इसके रख-रखाव का हिसाब नहीं आता। जिसके कारण यह जल्दी खराब हो जाता हैं। जब हम फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान भरते हैं, गलत तापमान सेट करते हैं और दरवाजा खुला छोड़ देते हैं या अजीब आवाजों को नजरअंदाज करते हैं तो हम अनजाने में अपने फ्रिज की लाइफ कम कर रहे हैं।
अगर आप भी इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो सावधान हो जाएं। भूलकर भी की गई ऐसी गलतियां आपके ऊपर भारी पड़ सकती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज सालों-साल नए जैसा चले तो कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करें। चलिए इसके बारे में जानते हैं…
Fridge को खराब कर देती हैं ये 7 गलतियां -
फ्रिज को ओवरफिल न करें (Don't overfill the fridge)
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज जल्दी खराब न हो तो उसे कभी भी ओवरफिल न करें। ज्यादा सामान रखने से फ्रिज को ठंडा रखने में दिक्कत होती है।
कॉइल्स को साफ करें (clean the coils)
धूल से ढकी कॉइल्स फ्रिज के ठंडा होने में मुश्किल डालती हैं। इसलिए समय समय पर इसकी जांच जरूर करें और इसकी सफाई का खास ध्यान रखें।
सही तापमान सेट करें (set the correct temperature)
बहुत कम या बहुत ज्यादा तापमान फ्रिज को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए हमेशा वेदर कंडीशन को देखते हुए ही फ्रिज का तापमान सेट करें। इससे न सिर्फ फ्रिज की लाइफ अच्छी होगी बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा।
दरवाजे की सील चेक करें (check door seal)
फ्रिज में खराब सील के कारण ठंडी हवा बाहर निकल जाती है। जिसकी वजह से फ्रिज को अंदर कूलिंग बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़त है जिसके चलते बिजली का बिल भी ज्यादा आने लगता है।
फ्रिज का दरवाजा जल्दी बंद करें (close the refrigerator door quickly)
दरवाजा खुला छोड़ने से फ्रिज को एक्स्ट्रा एनर्जी खर्च करनी पड़ती है। जो लॉन्ग टाइम में फ्रिज की लाइफ पर असर डालता है। इसलिए जैसे ही आपका काम हो जाए तो फ्रिज का डोर बंद कर दें।
अजीब आवाजें (refrigerator strange sounds)
कई बार फ्रिज खराब होने से पहले ही कई तरह के संकेत देने लगता है। फ्रिज से अलग अलग तरह की आवाजें आने लगती हैं। यह किसी खराबी का संकेत हो सकता है। इसलिए इसे कभी भी इग्नोर न करें।
गर्म खाना न रखें (do not keep hot food)
फ्रिज में कभी भी गर्म खाना न रखें। इससे फ्रिज का तापमान बढ़ जाता है।