{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Redmi Pad Pro 5G : ये टेबलेट देगा Laptop को टक्कर, साथ में मिल रहा कीबोर्ड और पेन 

अगर आप एक लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी थोड़ा रुक जाइये क्योंकि मार्किट में एक ऐसा टेबलेट आया है जो लैपटॉप को कड़ी टक्कर दे रहा है | इस लैपटॉप में तगड़ी बैटरी, गज़ब डिस्प्ले और साथ में कीबोर्ड और पेन भी मिलन रहा है | आइये जानते हैं इसके बारे में 

 

Trending Khabar TV, Delhi : लैपटॉप मार्किट को हिलाने मार्किट में नया टेबलेट आ गया है | इस टेबलेट में आपको दुनिया भर के फीचर मिल रहे है | टेबलेट खरीदने वालों के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है | हम बात कर रहे हैं Redmi Pad Pro 5G की | 


डिज़ाइन 
आपको हम बता दें की Redmi Pad Pro 5G की बात करें तो इसमें मैटेलिक बॉडी डिजाइन मिलता है। ये अपनी दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में आया है। Graphite grey और Quick silver दोनों ही कलर्स काफी अच्छे हैं। लेकिन हमें ग्रे कलर में ये काफी अच्छा लगा। इस पैड का कैमरा सेटअप भी बैक पैनल पर दिया गया है। यह टेबलेट बहुत ही कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है | 

Flipkart की बंपर सेल, 30 हजार रुपये तक सस्ता मिलेगा दमदार लैपटॉप, चेक करें बेहतरीन डील

डिस्प्ले 

इस टेबलेट में आपको 12 इंच का शानदार डिस्प्ले मिल रहा है | यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है | इसके साथ में इस डिस्प्ले में Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन भी दी जा रही है |  रेडमी के इस पैड में Dolby Atmos Vision का सपोर्ट भी दिया जाता है जिससे ये डिस्कप्लाय और भी शानदार हो जाती है | 


कैसी है इसकी परफॉरमेंस 

परफॉरमेंस की बात करें तो इस टेबलेट में आपको Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है और ये Android 14 पर काम करता है | इस लैपटॉप की ख़ास बात है की इसमें आपको स्पिल्ट विंडो और फ्लोटिंग विंडो का ऑप्शन मिलता है | 5G होने के कारण इसका रेट थोड़ा ज्यादा है | आप इस टेबलेट की स्पीड से इम्प्रेस हो जायेंगे | 

Flipkart की बंपर सेल, 30 हजार रुपये तक सस्ता मिलेगा दमदार लैपटॉप, चेक करें बेहतरीन डील

कीबोर्ड और पेन 
हम आपको बता दें की इस टेबलेट के साथ आपको एक बढ़िया कीबोर्ड भी मिलता है जो काफी ज्यादा कॉम्पैक्ट है इसके इलावा इसके साथ आपको पेन भी मिल रहा है | कीबोर्ड का वज़न थोड़ा ज्यादा है जिसकी वजह से कई बार इसे कैर्री करने में दिक्कत हो सकती है | अगर आप अपने ऑफिस के काम के लिए या किसी और प्रोफेशनल काम के लिए कोई लैपटॉप लेने का प्लान बना रहे है तो आप इस टेबलेट को ले सकते हैं| 

इतनी है कीमत 

ये लैपटॉप आपको 21,498 रुपए में मिल रहा है | हाँ इसमें पेन इंक्लूड नहीं है यानि पेन के साथ आपको ये टेबलेट 25,497 रुपए का पड़ेगा |