{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Phone Battery Life : स्मार्टफोन की बैटरी खराब होने से करना है बचाव तो अपनाएं ये जादुई फॉर्मूला

How To Save Phone Battery : स्मार्टफोन आज के समय में हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया हैं। आज के टाइम में हर किसी के पास बेस्ट स्मार्टफोन्स होते ही हैं। लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपनी बैटरी लाइफ को खराब होने से बचा सकते हैं और इसे पहले से बेहतर बना सकते हैं।आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी ड्रेन होने लगी हैं तो इसका फोन पर बुरा असर पड़ता हैं। अब डेली लाइफ के ज्यादातर काम के लिए फोन की ही जरूरत पड़ती है। लेकिन हम आपको बता दें कि लेकिन (how to save phone battery)कुछ चीज़ों का ध्यान रख कर बैटरी की हेल्थ को ठीक रखा जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।


डीप डिस्चार्ज करने से बचें


आपको बता दे कि शाओमी ने एडवाइस दी है कि फोन को ओवरचार्जिंग और डीप डिस्चार्ज करने से बचें। डीप डिस्चार्ज का अर्थ हैं कि फोन को कभी भी पूरी तरह से स्विच ऑफ हो जाने तक डिस्चार्ज नहीं करना चाहिए और फोन और उसकी बैटरी के( Can a smartphone battery last 5 years) लिए बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ठंड भी ठीक नहीं होती है।इसके बचाव के लिए फोन नमी से दूर रखें और देखें कि कभी भी इसमें कुछ लिक्विड न जाने पाए।

इन आदतों से होता हैं फोन खराब


इसके अलावा अगर आप हाई-एंड गेम्स, वीडियो प्लेयर, कैमरा और(smartphone battery) सोशल मीडिया जैसे हाई एनर्जी वाले ऐप्स का बहुत लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी आपके फोन की बैटरी पर बूरा असर पड़ता हैं और समय के साथ खराब भी हो सकती है।

सिस्टम एनिमेशन को कम 


ऐसे में अगर आप अपने फोन में लो पावर मोड का इस्तेमाल करेंगे तो ये (smartphones ki battery ko kaise kre save)आपके फोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस को कम करता है, डिवाइस के परफॉर्मेंस को बैलेंस करता है और सिस्टम एनिमेशन को कम करता है