{"vars":{"id": "115072:4816"}}

72 किलोमीटर का माइलेज देने वाली Bajaj की इस बाइक को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Bajaj Best Mileage Bike : अगर आप एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक की तलाश में है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आज हम आपको बजाज की एक ऐसी ही बाइक के बारे में बताने वाले है जो कि बजट में एक बेहतरीन माइलेज ऑफर करती है। हाल ही में ये खबरें भी सामने आ रही है कि बजाज की इस बाइक को खरीदेन के लिए लोग पागल हुए जा रहे है। आइए जान लेते है कि कौन सी है ये बाइक...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Bajaj Platina comparision Hero : रोजमर्रा की जिंदगी के लिए एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक बेहद जरूरी है। इस समय बाजार में एंट्री लेवल सस्ती बाइक्स की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट की एक बाइक है Bajaj Platina 100. ये हाई स्पीड बाइक है जो सड़क पर 90 km/h की टॉप स्पीड देती है। हाई माइलेज के लिए इस बाइक में 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 72 kmpl की हाई माइलेज (best mileage bike) देती है।

Platina 100 

Key Highlights
Engine Capacity 102 cc
Mileage 72 kmpl
Transmission 4 Speed Manual
Kerb Weight 117 kg
Fuel Tank Capacity 11 litres
Seat Height 807 mm

 

 


Bajaj Platina 100 का इंजन और बेहतरीन पावर


बता दें कि Bajaj Platina 100 का बेस मॉडल 61650 रुपये में एक्स शोरूम में मिलता (Bajaj Platina 100 price) है। बाइक का टॉप मॉडल 90133 रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है। बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Bajaj की इस बाइक में चार कलर ऑप्शन Black & Red, Black & Silver, Black & Gold, और Black & Blue अवेलेबल हैं। इस पावरफुल बाइक में 102 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। ये धाकड़ इंजन सड़क पर 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Bajaj Platina 100 के फीचर्स


Bajaj Platina 100 में ओडोमीटर रीडिंग, अलॉय व्हील और हैलोजन हेडलाइट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाइक में आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट दी गई है। ये बाइक एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) के साथ आती है। इसमें बड़ी हेडलाइट और आरामदायक हैंडलबार मिलता है। ये सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन बाइक (Bajaj Platina 100 features and engine) है। जो लॉन्ग रूट पर जल्दी से ओवरहीट नहीं होती।


Bajaj Platina 100 का फ्यूल टैंक कैपेसटी


Bajaj Platina 100 में सिंगल-क्रैडल फ्रेम दिया गया है, जो इसे खराब रास्तों पर सपोर्ट करता है। इस बाइक में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता (Bajaj Platina 100  fuel tank) है, जो इसे लॉन्ग रूट बाइक बनाता है। बाइक का कुल वजन 117 kg है, जिससे इसे हाई स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। बाइक में रियर-व्यू मिरर, फ्लैट फुट-बोर्ड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मीटर मिलता है।

HF Deluxe 

Key Highlights
Engine Capacity 97.2 cc
Mileage 65 kmpl
Transmission 4 Speed Manual
Kerb Weight 110 kg
Fuel Tank Capacity 9.1 litres
Seat Height 805 mm

इसके अलावा Bajaj Platina 100 बाजार में Honda Dream Neo, TVS Star City Plus और Hero HF Deluxe से कम्पीट करती है। Hero HF Deluxe की बात करें तो इस बाइक में 11 कलर ऑप्शन और लॉन्ग रूट के लिए 9.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक में 97.2 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। बाइक में अलॉय व्हील और डिजिटल कंसोल दिया गया है। यह बाइक ट्यूबलेस टायर और कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम की सेफ्टी के साथ आती है। बाइक का बेस मॉडल 59018 रुपये एक्स शोरूम में मिलता (Hero HF Deluxe  price) है।


Hero HF Deluxe में आते हैं ये फीचर्स


बाइक में 11 कलर ऑप्शन और 6 वेरिएंट आते हैं।
बाइक की सीट हाइट 805 mm की है।
बाइक का कुल वजन 110 kg का वजन है।
हीरो की बाइक सड़क पर 65 kmpl की माइलेज देती (Hero HF Deluxe  mileage) है।
इसमें बड़ी हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट दी गई है।
ये दमदार बाइक 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।