{"vars":{"id": "115072:4816"}}

जल्द ही OnePlus 13 और 13R की  होगी लॉन्चिंग, चेक करें कीमत और फीचर

new smart phone launching : वनप्लस स्मार्टफोन पंसद करते हैं और वनप्लस के स्मार्टफोन के (OnePlus 13)लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए लांए हैं। बता दें कि वनप्लस कंपनी धमाकेदार स्मार्टफोन को नये साल मे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इस फोन में कई शानदार फीचर के साथ पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकते हैं आइए जानते हैं फोन की अन्य डिटेल खबर में। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : वनप्लस युजर्स के लिए गुड न्यूज लेकर आए हैं। जल्द ही कंपनी OnePlus 13 और 13 R (OnePlus 13 launch) को भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला हैं। इन स्मार्टफोन्स में ग्राहाको को कई शानादार फीचर मिलने वाले हैं फोन का लुक और डिजादन काफी कमाल के होगे।  फोन की परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी की तरफ से इसमें  कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं फोन की कीमत के बारे में  विस्तार से।

 

 

 

 

 


OnePlus 13 में मिलेंगे शानदार  फीचर्स

फोन के लुक के लुक और डिजाइन को लेकर बात करते हैं तो जानकारी के अनुसार पता चलता हैं कि ये फोन पतला होने के साथ ही काफी स्लिम हो सकता है। OnePlus 13 में  2K रेजॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट वाले 6.82 इंच AMOLED डिस्प्ले भी आपको मिल सकता है। फोन की स्क्रिन काफी  (OnePlus 13 ka features)जबरदस्त लुक वाली होगी। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्सट 2 का यूज किया है। कंपनी इस फोन को पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।  वहीं सये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 के लैस होगा, जिससे इस फोन की परफॉर्मेंस और भी ज्यादा  शानदार हो जाती है।

 
 

6,000mAh की  दमदार बैटरी 


फोटो खिंचने के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद की जा सकती है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर कैमरा का यूज किया है। वहीं इस फोन में  50MP का टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिल सकता है। जो फोटो को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने मे मदद करेगा। इसके फ्रंट में  32MP कैमरा मिलेगा जो  सेल्फी के लिए बेहतर होगा। इसमें  6,000mAh की  दमदार बैटरी(OnePlus 13 ki battrey) फोन में जान फुकनें के लिए  दी है। 

OnePlus 13R की दमदार बैटरी 


यह भी बता दें कि यह हाल ही में चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 5 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. इसमें 6.78 का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद की जा सकती  है, जो 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।  इस फोन को IP65 रेटिंग मिली हुई है जो इसे डस्ट और वाटर रजिस्टेंस  से बचाए रखने में मदद करता है। इसे भी स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 से लैस किया जा सकता है. दावा किया जा रहा हैं कि ये  केवल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वर्जन में ही ग्राहाकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इस फोन में ग्राहको को  (OnePlus 13 ka camera) ट्रिपल रियर कैमरा  सेटअप की सुविधा भी दि जा रही है। वहीं इस फोन में 6,400mAh की बड़ी बैटरी  का यूज किया है। एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी पूरा दिन यूज में लाई जा सकती है। ऐसे में आप घंटो फोन का यूज कर सकते हैं।

 

OnePlus 13R की कीमत 


फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो जानकारी के अनुसार इसकी कीमत भारत में OnePlus 13 की कीमत (OnePlus 13  ki keemat)67,000 रुपये से 70,000 रुपये से शुरू की जा सकती है।  वहीं दूसरी तरफ अगर OnePlus 13R की कीमत के बारे में जानकारी हासिल करते हैं तो  इसकी कीमत चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 5  फोन की कीमत के के  आसपास  की जा सकती है। चीन में Ace 5 की शुरुआती कीमत 26,900 रुपये है।अलग-अलग देश में फोन की कीमत अलग हो सकती है। भारत में अगले महीने OnePlus 13 और 13R स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने वाले हैं कंपनी इन धमाकेदार स्मार्टफोन(OnePlus 13 launch date) को  7 जनवरी 2025 नये साल में लॉन्च करेगी।