{"vars":{"id": "115072:4816"}}

अब WhatsApp पर आएगा चालान कटने का नोटिफिकेशन, ऐसे करना होगा भुगतान

Traffic Rule : सरकार ट्रैफिक चालान के स्मार्ट भुगतान के लिए सिस्टम बनाने की योजना बना रही है। इसका मकसद यह है कि चालान का भुगतान करने की प्रक्रिया ऑनलाइन (traffic challan payment) खरीदारी जितनी आसान की जाए। आज हम आपको दिल्ली सरकार के इस नये अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि ये नियम कब से लागू होने जा रहा है। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना औसतन 1000 से 1500 के करीब ट्रैफिक चालान होते हैं। इसमें ज्यादातर ई-चालान जारी की जाती है। इसकी सूचना (Delhi traffic challan) संबंधित वाहन के मालिक को एसएमएस और ई-मेल जरिये दी जाती है। अब वाहन मालिको को उसके व्हाट्सएप पर भी चालान की जानकारी दी जाएगी। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग की ओर से इस काम को करने के लिए निजी कंपनी को सौंपा जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।


दिल्ली परिवहन विभाग करने जा रहा है ये बदलाव


दिल्ली परिवहन विभाग के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसान नई ट्रैफिक चालान प्रणाली के चालू होने के बाद ई-चालान की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी होने की उम्मीद (WhatsApp payment) नजर आ रही है। वहीं राजधानी में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों से संबंधित चालान का अनुपालन कराने के लिए सर्विस प्रोवाइडर को नियुक्त करने की प्रक्रिया पूरी शुरू हो चुकी है।

 


इस तरीके से नहीं होगी लोगों को दिक्कत


सेवा प्रोवाइडर की सहायता से ई-चालान और बाकी सेवाओं के कलिए हाइपरलिंक, पीडीएफ और टेक्स्ट का उपयोग करके पर्सनल सामग्री बनाना और भेजने की जरूरत (digital India) होगी। इसके साथ ही ई-परिवहन पोर्टल से चालान प्राप्त कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इससे कई बड़ी सहूलियत मिलेंगी।

 


रिमाइिंडर और भुगतान स्लिप का मिलेगा नोटिफिकेशन


हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप पर चालान की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं के अंदर उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें लोगों को फोटो, वीडियो (traffic violation) और पीडीएफ के फॉर्मेट में संदेश भेजने का काम किया जा सकेगा। वहीं व्हाट्सएप के माध्यम से वाहन मालिकों को ई-चालान, प्रमाण पत्र, यूजर मैनुअल एवं अन्य नोटिफिकेश भेजने का काम किया जा सकेगा। यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए डियू तारीख को लेकर रिमाइिंडर और भुगतान स्लिप व नोटिफिकेशन की जानकारी मिल सकेगी।