Nissan Magnite Facelift की लुक आई सामने , जानिए क्या हुए है अपडेट
Trending Khabar TV, Delhi : निसान ने कुछ समय पहले अपने अपने वाले प्लान्स के बारे में बतया था और इससे पता चला था की निसान इस गाड़ी का फेसलिफ्ट इस साल के अंत तक लॉन्च करने वाली है पर ऐसा नहीं है | कम्पनी Magnite Facelift को अगले महीने यानी अक्टूबर में ही लॉन्च करने जा रही है | सूत्रों से मिली जानकारी से ये पता चल रहा है की Nissan Magnite facelift आने वाली 4 अक्टूबर को ही लॉन्च होने वाला है |
इस गाडी का हाल में ही एक टीज़र भी लॉन्च किया गया है | इस टीज़र में इस गाडी में जो बदलाव किये गए हैं उनके बारे में ही बताया है |
Upcoming car : दिवाली के बाद लॉन्च होगा इस बेस्ट सेल्लिंग कार का नया मॉडल, चेक करें डिटेल
फीचर्स
इस नई मागनिते में हमे 9 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन देखने को मिलेगी और इस अनुमान लगाया जा रहा है की इस गाडी में इलेक्ट्रिक सनरूफ और नई सीट अपहोल्स्ट्री भी मिल सकती है | इसके इलावा एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि भी मिल सकते है |
जहाँ तक उम्मीद है, कम्पनी इस एडिशन में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव करने जा रही है और कम्पनी इस गाडी के इंजन इत्यादि में कोई बदलाव नहीं करने वाली | इस गाडी में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट। पहला 71 बीएचपी और 96 एनएम का पीक टॉर्क देता है। दूसरा 99 बीएचपी और 160 एनएम (एटी में 152 एनएम) का टॉर्क दे सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते हैं
Upcoming car : दिवाली के बाद लॉन्च होगा इस बेस्ट सेल्लिंग कार का नया मॉडल, चेक करें डिटेल