{"vars":{"id": "115072:4816"}}

New car  : नई गाडी खरीदने वालों की हुई मौज, दिवाली से पहले मिल रहा इतना डिस्काउंट 

त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और इस सीजन में नई गाडी खरीदने वालों की मौज होने वाली | दिवाली से पहले ही कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को बहुत तगड़ा डिस्काउंट दे रही है ,कुछ गाडियों पर आपको 2 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है | किस गाडी पर मिल रहा कितना डिस्काउंट, आइये जानते हैं 

 

Trending Khabar TV, Delhi : दिवाली का त्यौहार आने वाला है और इस मोके पर गाड़ियों की खूब सेल होती है| बहुत सारे गरजहक नई गाडी खरीदने के लिए त्योहारों का ही इंतज़ार करते हैं | त्यौहार के समय पर गाड़ियों की सेल बढ़ाने के लिए कम्पनी वाले भी बहुत तगड़ा डिस्काउंट देते हैं | इस बार भी कम्पनी वाले अपनी कुछ गाड़ियों पर भट तगड़ा डिस्काउंट दे रहे है | आइये जानते हैं किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है | 

Car care : जान लीजिये स्ट्रीरिंग पकड़ने का सही तरीका, बुरी है ये आदत


Tata Safari –  SUV मार्किट में टाटा सफारी का काफी नाम है, सफारी पिछले कई सालों से ग्राहकों को पसंद आती रही है | कम्पनी ने इसके नए मॉडल को नई लुक में लॉन्च किया है | अगर आप Tata safari खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें की इस  इस SUV पर ₹1.65 लाख तक की छूट मिल रही है, जिसमें MY2023 मॉडल पर अतिरिक्त ₹25,000 की नकद छूट शामिल है​. 


Kia Seltos –   Hyundai Creta के मुकाबले में Kia ने अपनी Seltos गाडी लॉन्च की थी और ग्राहकोपन को ये गाडी खूब पसंद आयी है | अगर आप भी इस गाडी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें की इस कार पर ₹1.3 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और एक्सेसरीज़ पैकेज शामिल हैं​.

Maruti Grand Vitara – मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है Grand Vitara , अगर आप इस गाडी को खरीदने के लिए शोरूम जा रहे है तो हम आपको बता दें की इस मिड-साइज़ SUV पर ₹1.28 लाख तक की बचत की जा सकती है​. 

Maruti Jimny – मारुती की ये 4x4 गाडी ग्राहकों को उतनी ज्यादा पसंद नहीं आयी , इसी के चलते इसकी बिक्री भी कुछ ख़ास नहीं हुई | अपनी सेल बढ़ाने के लिए अब कम्पनी इस गाड़ी पर ₹2.5 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है | 

Car care : जान लीजिये स्ट्रीरिंग पकड़ने का सही तरीका, बुरी है ये आदत

कंपनियों द्वारा दिए ये डिस्काउंट ऑफर बस कुछ ही समय तक लिमिटेड होते हैं | त्योहारों के पास ऐसे ऑफर असल में गाडी की सेल बढ़ाने के लिए दिए जाते है | अगर आप भी कोई गाडी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इन ओफिर का लाभ ले सकते है