New Car Buying Tips : कार खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान,ग्राहकों को इस तरह चुना लगाते हैं डीलर
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : फेस्टिव सीजन जा चुका है। अब साल खत्म होने को है। अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कार कंपनियां डिस्काउंट (car companies discount) का सहारा ले रही हैं। ताकि बचा हुआ स्टॉक भी क्लियर ही सके। इतना ही नहीं कार डीलर्स भी अपने पुराने स्टॉक पर काफी ज्यादा डिस्काउंट ऑफर करते हैं, क्योंकि उन्हें भी अपने स्टॉक को क्लियर करना होता है। (Car Buying Tips)
कई डीलर्स के पास तो काफी पुराना स्टॉक इतना ज्यादा होता है कि यूज़ क्लियर करने के चक्कर लाखों का डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर किया जाता है। अक्सर देखने में आता है कि डीलर्स पुराने स्टॉक को नया बताकर बेच देते हैं और बाद में ग्राहकों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। (New Car Buying Tips)
नवंबर के इस महीने में कार कपनियां काफी बड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। मारुति Jimny पर इस महीने पूरे 2.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य कारों पर भी आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय भारत में 60,000 करोड़ रुपये की Unsold कारें खड़ी हैं जिनकी बिक्री नहीं हो रही है जबकि नई कारों का अब प्रोडक्शन तो चालू है।
ऐसे में कंपनियां डिस्काउंट का सहारा लेकर अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने की कोशिश करती हैं। लेकिन अक्सर नए ग्राहक इतने बड़े डिस्काउंट के चक्कर में फंस जाते हैं और कार डीलर्स ऐसे ही नए ग्राहकों को चूना लगाते हैं जो पहली बार कार खरीदने शो-रूम जाते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि नई कार खरीदते समय आपको भी कोई चूना ना लगा सके तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप नई कार पर न सिर्फ बेस्ट डील तो पा ही सकते हैं। साथ ही कोई भी कार डीलर आपको मुर्ख नहीं बना पायेगा।
डिस्काउंट की पूरी जानकारी लें
आप जो भी कार लेने जा रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकरी लें साथ ही अगर कोई डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है तो उसके बार में बात करें। क्योंकि अक्सर नए डिस्काउंट के लोग फंस जाते हैं और जब फाइनल होती है तो पता चलता है जो बताया था वो नहीं मिला। इस बात पर ध्यान दें कि बड़ा डिस्काउंट और ऑफर्स उन्हीं मॉडल पर ज्यादा होता है कंपनी पुराने जिनकी बिक्री कम होती है, ताकि पुराना स्टॉक क्लियर हो सके। इतना ही नहीं जो गाडियां महीनों से नहीं बिक रही,उन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस बात की भी तस्सली कर लें कि जो कार आप ख़रीदन रहे हैं, उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट भी क्या है।
लालच में ना फंसे
जो गाड़ी आपको लेनी है बस उसी के बारे में डीलर से बात करें। अक्सर डीलर आपको आपको मिड या टॉप वेरिएंट की सलाह देते हैं। ऐसा वो इसलिए भी करते हैं क्योंकि ज्यादा कमीशन महंगे वेरिएंट में ही होता है। इसलिए अपनी जरूरत के हिसाब से वेरिएट को चुनें।
एक्सचेंज का पूरा फायदा
नई कार खरीदते समय अगर आप अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करवा रहे हैं तो उसकी बेस्ट वैल्यू के लिए बात करें। जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा अपनी कार की वैल्यू लगायें। ऐसा करने से आपकी काफी बचत हो सकती है।
कब खरीदें नई कार
हर कार सेल्समैन के पास गाड़ियां बेचने का टारगेट होता है जो हर महीने पूरा करना होता है। महीना शुरू होते ही नई कार खरीदने पर कोई खास डील आपको शायद ही मिले। लेकिन अगर आप कार खरीदेन महीने के आखिरी दिनों में जाकर और खुलकर मोल-भाव करें तो बेस्ट डील मिलेगी। जितना हो सके पैसे कम करा लें।
एक्सेसरीज के बदले डिस्काउंट
नई कार की खरीद पर सेल्समैन कोटेशन पर एक्सेसरीज भी एड कर देता है जिससे गाड़ी की ऑन रोड कीमत बढ़ जाती है। अब ऐसे में अगर आपको एक्सेसरीज की जरूरत नहीं है तो आप डीलर से एक्सेसरीज के बदले डिस्काउंट की बात कर सकते हैं।