{"vars":{"id": "115072:4816"}}

new bike tips : नई बाइक की डिलीवरी लेते वक्त रखें इन खास बातों का ध्यान

Upcoming bike : दो पहिया वाहनों की बढ़ती डिमांड में सबसे ज्यादा बाइक खरीदारों की संख्या बढ़ रही है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं उन जरूरी टिप्स  के बारे मे जिनका आपको बाइक की डिलीवरी के वक्त ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपको चुना भी लग सकता है। आइए खबर में जानते हैं इन टिप्स के बारे में गहराई से।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : नए साल आते ही गाड़ियों की बुकिंग और डिलीवरी तेजी से होने लगती है। ऐसे में अगर आपने भी अपनी पसंदीदा बाइक बुक कर रखी है, तो इसकी डिलीवरी लेते हुए हड़बड़ी और उतावलापन न दिखाएं। वरना बाद में पछतावे के साथ भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। मोटरसाइकल की डिलीवरी लेना एक जरूरी कदम है, और यदि आपने इसे खरीदने का फैसला लिया है, तो डिलीवरी के समय कुछ अहम चीजों की जांच करना जरूरी है। 


डिलीवरी लेते हुए सही तरीके से जांच करने से आप भविष्य में होने वाली बड़ी समस्याओं से बच सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसी ही जरूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको डिलीवरी से पहले जांचनी चाहिए। ऐसे में अगर आप भी बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बाइक (Upcoming bike)खरीदने से पहले कई जरूरी टिप्स के बारे में जान लेना चाहिए ताकि बाद में घाटा न झेलना पड़े।


एक्सेसरीज और दस्तावेज (New bike delivery)


नई बाइक की डिलीवरी लेने से पहले बाइक की सभी एक्सेसरीज हैं या नहीं, इसकी जांच करें। इसके साथ ही यह भी देखें कि बाइक के साथ आने वाले सभी जरूरी दस्तावेज आपके पास आ गए या नहीं। अगर किसी भी तरह का दस्तावेज आपको न मिला हो तो बाइक डीलर से उसकी मांग करें। 


इंजन और बैटरी (Bike tips)


बाइक का दिल इंजन होता है, ऐसे में इंजन सही तरीके से काम करे, यह काफी जरूरी हो जाता है। इंजन के साथ बैटरी को चेक करें, अगर इनमें जरा सी भी समस्या लगे तो इसकी जानकारी बाइक डीलर को दें और परेशानी दूर होने के बाद ही बाइक की डिलीवरी लें। 


इंजन और चेसिस नंबर (Bike tips in hindi)


हर बाइक का इंजन और चेसिस नंबर अलग-अलग होता है। नई मोटरसाइकिल की डिलीवरी लेने से पहले इंजन और चेसिस नंबर की जांच जरूर करें। साथ ही दस्तावेजों में भी इस बात की पुष्टि करें कि इन दोनों के नंबर समान है। ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो। 


टायर और व्हील करें चेक (Latest Hindi news)


मोटरसाइकिल में टायर और व्हील काफी अहम पार्ट माने जाते हैं। नई बाइक की डिलीवरी लेने से पहले टायर और व्हील की सही ढंग से जांच करें कि कोई लीकेज या किसी तरह की दिक्कत तो नहीं है। सारी तसल्ली के बाद ही वाहन डीलर से बाइक की डिलीवरी लें, वरना आप मना भी कर सकते हैं। 


इन पार्ट्स की करें जांच 


नई बाइक की डिलीवरी लेने से पहले बाइक के ब्रेक, क्लच, लाइट्स और इंडीकेटर्स की जांच करें। सही समय पर अगर इनकी जांच कर ली गई तो बाद में बाइक चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर किसी पार्ट में कोई गड़बड़ लगे तो वाहन डीलर को इसके बारे में जरूर बताएं।


मॉडल और वेरिएंट 


अगर आप बाइक की डिलीवरी लेने जा रहे हैं तो इस बात की जांच कर लें कि बाइक का मॉडल और वेरिएंट वही है, जिसे आपने सेलेक्ट किया था। कई बार जल्दबाजी में लोग इसकी जांच नहीं करते हैं। 


बॉडी और कलर की जांच 


नई बाइक की डिलीवरी लेने से पहले बाइक की बॉडी और कलर की जांच करें। कई बार  वाहन डीलर अन्य बॉडी वाली बाइक डिलीवर कर देता है, फिर बाद में बदलने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह भी देखें कि बाइक पर किसी तरह का पेंट छूट नहीं रहा या फिर कोई किसी जगह पर कोई स्क्रैच तो नहीं है।  (Bike se Judi khabren)