{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Navratri Car Discounts : खरीदनी है नई कार तो चेक कर लें ऑफर्स की लिस्ट

Car October 2024 : देखा जा रहा है की कार खरीदने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आप भी नई कार खरीदने की कर रहे है तैयारी तो आइए पहले खबर में चेक कर लते है उन कारों की लिस्ट के बारे मे जिनपर कंपनिया भारी ऑफर प्रदान (Navratri 2024 Car discounts) कर रही है।
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत (Beginning of festive season) हो चुकी है। कार बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। इस समय एक नई कार खरीदने (Navratri Car Discounts) वालों के लिए काफी अच्छा समय है, क्योंकि कार कंपनियां इस दौरान काफी अच्छा और बड़ा डिस्काउंट दे रही हैं। इसमें फायदा ग्राहकों को ही होगा। अगर आप भी इस नवरात्रि एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस कार पर आप कर सकते हैं कितना डिस्काउंट…


वाहन निर्माता कंपनी Honda की कारों पर 1.14 लाख रुपये तक की बचत


होंडा कार्स इंडिया ने इस फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट के दरवाजे खोल दिए हैं। इस फेस्टिव सीजन अगर आप होंडा की नई कार खरीदते है तो आप 1.14 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी सभी कारों पर शानदार ऑफर दिए हैं।
 

Honda City hybrid


अगर आप होंडा की हाइब्रिड सेडान कार सिटी को खरीदते हैं तो आप इस महीने पूरे 90,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख रुपये से शुरू होती है।


Honda City


होंडा सिटी सेडान कार पर 1.14 लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपये से शुरू होती है।
 

Honda Amaze


होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज खरीदने पर 1.12 लाख रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। अमेज की एक्स-शोरूम कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू होती है।


Honda Elevate


इस नवरात्रि होंडा एलिवेट खरीदने पर आप पूरे 75,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस SUV की कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

Volkswagen Taigun और Virtus पर बड़ा ऑफर


इस फेस्टिव सीजन में अगर आप Volkswagen की Taigun और Virtus खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको काफी फायदा होने वाला है। इस महीने  Taigun और Virtus पर 2.30 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इन कारों की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है।
 

Tata ने Nexon और Punch दिया बंपर डिस्काउंट


इस महीने Nexon EV पर इस महीने 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है। इतना ही नहीं Punch EV पर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।


Hyundai की कारों पर 2 लाख का डिस्काउंट


इस नवरात्रि हुंडई की नई कार पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया  जा रहा है। कंपनी की Grand i10 Nios पर 48,000 रुपये का डिस्काउंट और   i20 पर 45,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा TUCSON डीजल पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
 

Maruti Suzuki ने दिया 57,000 रुपये का डिस्काउंट


इस महीने मारुति Alto K10, S-Presso, Wagon R और Celerio पर 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्विफ्ट पर 35,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा  है। वहीं डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा और ईको भी आपको कई अच्छे ऑफर्स मिलेंगे।