{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Hero की इस बाइक को खरीदने के लिए टूट पड़े लाेग, सिर्फ 1 महीने में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा

Hero Bike Sales : दो पहिया वाहनों की डिमांड हर रोज बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं वाहन निर्माता कंपनी हीरो की उस खास बाइक के बारे में जिसे खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग रही है। बताया जा रहा है कि इस बाइक को एक महीने के अंदर 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने खरीद लिया (Hero Bikeslaes data) है। आइए खबर में जानते हैं कि ऐसा क्या खास है इस बाइक में...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)-  Best Selling Bike in June: बाइक्स की डिमांड कभी न कम होने वाली डिमांड है। भारत में बहुस से ऐसे लोग है जो कि गाड़ी तो अफोर्ड़ नही कर सकते लेकिन पर्सनल व्हीकल तो हर किसी की जरूरत होती है। भारत में छोटे इंजन वाली बाइक्स की डिमांड कभी कम नहीं होती। कम बजट में ज्यादा फीचर्स और शानदार माइलेज के चलते ग्राहक हर महीने 100cc से लेकर 125 इंजन वाली बाइक्स को जमकर खरीद रहे हैं। इनमें 100cc बाइक सेगमेंट में तो ऑप्शन की कोई कमी ही नहीं है। लेकिन जब बात सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की करें तो हीरो मोटोकॉर्प की Splendor का नाम सबसे ऊपर ही आता (best selling bike in june 2024) है।

Hero Splendor plus की पिछले महीने (Splendor Plus June 2024 sales) 3,05,586 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल जून महीने में ही कंपनी ने इसकी 2,38,340 यूनिट्स की बिक्री हुई थी  जून महीने में इस बाइक का मार्केट शेयर 27.33% का रहा है आइये जानते हैं इस बाइक की कीमत और फीचर्स।


Hero Splendor plus का डिजाइन और कीमत


हीरो स्प्लेंडर प्लस अपने सिंपल डिजाइन की वजह से आज भी ग्राहकों को पसंद आ रही (Splendor Plus sales) है। इसमें सिंपल ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। इसके डिज़ाइन में आज भी कुछ नहीं बदला है। स्प्लेंडर प्लस का वजन 112 किलोग्राम है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 75,441 रुपये से लेकर 89,078 रुपये तक जाती (Splendor Plus price) है। डेली यूज़ के लिए ये एक शानदार बाइक है।

Hero Splendor plus का इंजन

इंजन की बात करें तो Splendor Plus में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इंजन पावर और परफॉरमेंस के मामले में यह एक बेहतर बाइक है।


Hero Splendor plus की माइलेज


हाल ही में Splendor Plus के भारत में 30 साल हुए हैं, और कंपनी ने इस इसका स्पेशल एडिशन नए ग्राफिक्स और फीचर्स के साथ बाजार में उतारा (Splendor Plus features) था। इतना ही नहीं बाइक की  माइलेज में भी इजाफा किया गया है। इस एडिशन में  100cc का i3s इंजन लगा (Splendor Plus engine) है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।


एक लीटर में यह 73 km की माइलेज देगी।  इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर दिया है। इसमें आपको रियल टाइम माइलेज (Splendor Plus mileage) की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, कॉल्स, SMS और बैटरी अलर्ट की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें USB पोर्ट मिलेगा जिसमें आप अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं। इसके आगे और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी।

Honda Shine 100  से है सीधा मुकाबला


भारत में Splendor Plus  का सीधा मुकाबला अब होंडा शाइन 100 से होगा। इस बाइक के डिजाइन में न सिर्फ नयापन है बल्कि इसका दमदार इंजन और शानदार फीचर्स इसे ख़ास बनाते (Honda shine features) हैं।  इस बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। टैंक  पर अच्छे ग्राफिक्स दिए गये हैं और फ्रेश लगते हैं।

शाइन 100 का वजन 99 किलोग्राम है। इस बाइक में 98.98 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा (Honda shine engine) है जो 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। दोनों ही इंजन पावर और परफॉरमेंस के मामले में अच्छे हैं। लेकिन शाइन का इंजन हमें थोड़ा स्मूथ लगा।

मॉडल होंडा शाइन हीरो स्प्लेंडर प्लस
क्षमता 100cc 100cc
पावर 7.28 bhp 7.9 bhp
टॉर्क 8.05Nm 8.05Nm
गियरबॉक्स 4 स्पीड 4 स्पीड