{"vars":{"id": "115072:4816"}}

मार्किट में खलबली मचाने आ रही है Maruti , Kia की ये धाकड़ SUV कारें, कीमत 6 लाख से शुरू 

SUV cars under 6 lakhs: एसयूवी कारों का आजकल मार्किट में काफी बोलबाला है। दरअसल, आजकल हर सेगमेंट के लिए नामी कंपनियां 7 सीटर कारें लांच कर रही है। एसयूवी कारों की लोकप्रियता का सबसे मुख्य कारण ये है की इसमें बड़ी फॅमिली आरामदायक सफर (cheapest SUV cars in India) कर सकती है। ऐसे में अगर आप भी नयी कार लेने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दें, अमृति समेत कई नामी जल्द ही सस्ती जबरदस्त एसयूवी लांच करने जा रही है। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसके बारे में-
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)।  भारत में किसी समय पर 7 सीटर कारें काफी महंगी कीमत में लांच होती थी, जिस वजह से फैमिली क्लास ने इस सेगमेंट दूरी बना ली थी, लेकिन आजकल इनकी बढ़ती डिमांड को देखकर कंपनियों ने भी अपनी पालिसी बदल ली है। दरअसल, अब बड़ी से लेकर छोटी कंपनी ग्राहकों की डिमांड (Cheapest SUV cars) के अनुसार सस्ती से लेकर महंगी हर रेंज एसयूवी करें लांच कर रही है। इसी के चलते अब सस्ती MPV  लगभग हर घर की पसंद बनती जा रही हैं। आजकल पूरी फैमिली वीकेंड पर घूमने निकल पड़ती है। कार कंपनियां किफायती 7 सीटर कारों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए नए मॉडल पर काम (Best Mileage cars) कर रही हैं। यहां हम आपको जल्द लॉन्च होने वाली सस्ती 7 सीटर कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Maruti Suzuki SUV 

Ertiga और XL6 के बाद अब मारुति सुजुकी एक और कॉम्पैक्ट 7 सीटर एमपीवी को भारत में लॉन्च कर सकती है। खास बात ये है कि नए मॉडल की लंबाई 4 मीटर से कम होगी। यह एक किफायती कार होगी जिसमें 1.2L का Z  सीरीज पेट्रोल इंजन (Maruti Suzuki SUV car price) मिल सकता है। सोर्स के मुताबिक नए मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, लेकिन मारुति सुजुकी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि कंपनी एक किफायती 7 सीटर मॉडल पर काम कर रही है। नए मॉडल में काफी कुछ फीचर्स मौजूदा नई स्विफ्ट (Maruti Swift Price) से लिए जा सकते हैं। नए मॉडल कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी जल्द ही मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Most Expensive Expressway: भारत का ये एक्सप्रेसवे पूरे 22 सालों में बनकर हुआ तैयार, टोल टैक्स इतना की अच्छे-अच्छों के छूटा दे पसीने

Kia Carens EV

भारतीय कार बाजार में Kia अभी अपनी लोकप्रिय 7 सीटर कार Carens का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई बार नई Carens EV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। खबर ये भी आ रही है कि कंपनी साइरोस ईवी (Kia Carens Price)  के नाम से भी नया मॉडल बाजार में उतार कर सकती है। सोर्स के मुताबिक ये दोनों मॉडल अगले साल भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं।

फिलहाल Kia Carens का पेट्रोल मॉडल भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। खबर ये भी आ रही है कि Carens पेट्रोल का नए अवतार भी अगले साल लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत मौजूदा मॉडल से कम रहने की उम्मीद है। हालांकि नए मॉडल के बारे में कोई ऑफिशियल (Kia Carens features)  जानकारी अभी तक नहीं मिली है लेकिन जल्दी ही कंपनी टीजर जारी कर सकती है।

 

ये भी पढ़ें- Train टिकट बुक करते समय अपना ले ये ट्रिक, स्लीपर टिकट से भी कर सकते हैं AC कोच में सफर

Nissan Compact MPV

निसान इंडिया भी अब भारत में एक सस्ती 7 सीटर MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जोकि Renault Triber पर बेस्ड होगी। यह 4 मीटर से कम लम्बाई वाली होगी। इसमें 1.0L का पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन मिल (Nissan SUV Price) सकते है। नये मॉडल का डिजाइन Magnite जैसा ही होने की उम्मीद है।

इतना ही  नहीं इंटीरियर ले आउट और इंजन सेटअप मैग्नाइट से लिए जा सकते हैं। छोटे इंजन और कम लम्बाई के चलते इस नए मॉडल (Nissan SUV features) की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। नए मॉडल को इस साल के अंत तक बाजार में पेश किया जा सकता है।