{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Kia Syros lunching  :  दिंसबर में लॉन्च होगी यह धमाकेदार कार, लॉन्चिंग से पहले लीक हुई जानकारी 

Kia Syros  : नया साल आने से पहले अगर आप भी नयी कार खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें जल्द ही कार निर्माता कंपनी अपनी धमाकेदार  नई Kia Syros को लॉन्च करने वाली है। इस कार में आपको कई एडंवास फीचर भी आपको मिल जाएंगे। माना जा रहा हैं कि कार का लुक भी बेहद एट्रेक्टिव रहने वाला है। आइए जानते हैं कार की कीमत के बारे में पूरी डिटेल खबर में। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) :  काफी समय से अगर  आप भी नयी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। आपको बता दें कि  इन दिनों के नई SUV भारतीय बाजार में अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाली है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। कार कंपनी निर्माता का कहना है कि 19 दिसंबर को वह (Kia Syros kb hogi lunch)अपनी धांसू Kia Syros एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। बजट के मामले में भी यह कार किफायती हो सकती है। आइए जानते हैं कार की पूरी डिटेल विस्तार से। 

 

 

 

 

 
Kia Syros में मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स


आप कम बजट में कार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए नई Syros बेस्ट कार हो सकती है। यह कार कई शानदार फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च होगी। इसमें आपको  बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी मिल सकता है। कार में वायरलेस चार्जर की सुविधा भी आपको दी जा रही है। कार के साथ आपको सी टाइप का चार्जर भी मिल जाता है।  इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नया स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकता है। कार में  बड़ा सेंटर कंसोल भी शामिल किया गया है। कार में  रियर एसी वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ , 360-डिग्री कैमरा,जैसे कई फीचर (Kia Syros features)आपको मिल जाएगे। इसमे सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स की सुविधा भी दी जा रही है। कार में  रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, , 6 स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम EBD और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। 


Kia Syros  का दमदार इंजन 


Kia Syros   कार में आपको दमदार इंजन मिलने वाला है। इसमें  1.2 लिटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा । माइलेज मामले में भी यह कार बेस्ट कार है।  एक लीटर में यह एसयूवी 18-20kmpl की माइलेज ऑफर कर सकती है। दावा किया जा रहा है कि इसमें CVT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन आपको मिलेगा, कंपनी का कहना है कि इस  कार को ग्राहक भी बेहद पंसद करेंगे। कार का डिजाइन भी कमाल का हो सकता है। इस कार का लुक (Kia Syros ka engine)और डिजाइन ग्राहको को अपनी और आकर्षित करने वाला होगा। 


Kia Syros  का शानदार डिजाइन 


कंपनी का कहना है कि इस कार का लुक एट्रेक्टिव हो सकता है। इसका डिजाइन boxy जैसा हो सकता है। बाहरी डिजाइन को प्रीमियम फील देने के लिए इसमें वर्टिकल स्टैक्ड क्यूबिकल-शेप्ड एलईडी हेडलैंप्स डीआरएल, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, लॉन्ग रूफ रेल और ब्लैक-आउट सी-पिलर की (Kia Syros features)खूबियां देखने को मिलती हैं। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस कार को बेहद पंसद करेंगे। 


कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील का यूज


केबिन की बात करें तो इसमें सेल्टोस एसयूवी जैसा केबिन देखने के लिए मिल सकता है। नई साइरोस में डुअल-टोन इंटीरियर थीम देखने के लिए मिल सकता है।  आपको बता दें कि आजकल 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील का जमाना है तो ऐसे में इस नई गाड़ी में भी यही स्टीयरिंग व्हील का यूज किया गया है। इसके साथ ही कार में कई जबरदस्त फीचर(Kia Syros features) को भी ऐड किया है। यह कार माइलेज के मामले में भी जानी जाती है।

 
Kia Syros की कीमत 


कंपनी का यह भी कहना है कि आने वाली यह कार भारत में मारुति सुजुकी ब्रेजा को टक्कर देने वाली है। Kia Syros का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा  से होगा। बता दें कि इस कार की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।  लेकिन ये भी सच है कि Kia के लिए यह राह आसान नही होगी। क्योंकि बाजार में ऑप्शन की कम्मी नहीं है। कार की लॉन्चिंग के समय ही इस कार की कीमत (Kia Syros price                             ) का खुलासा होगा।   19 दिसंबर को Kia Syros को पेश कर दिया जाएगा। बजट के मामले में यह कार किफायती होगी। ऐसे में आप इस कार की खरीद आसानी से कर सकेंगे। कार मे आपको शानदार फीचर भी मिल जाएंगे।