{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Fridge को यूज करते समय रखें इन बातों का ध्यान, बिजली का बिल कम होने के साथ मिलेगी जबरदस्त कूलिंग

Tips for Maintaining Efficiency of Refrigerator : फ्रिज चाहे कितना ही महंगा और स्मार्ट फीचर वाला क्यों न हो आपकी छोटी सी गलती इसे कुछ ही दिनों में खराब कर सकती है। यदि आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं, तो तुरंत इसे सुधार लें। वरना नॉर्मल लगने वाली बात आपको बहुत महंगी (Five proper care and maintenance of fridge ) पड़ सकती है। साथ ही इस गलतियों को करने की वजह से आपका फ्रिज तो खराब होगा ही, साथ ही में इसकी वजह से अपने घर के इलेक्ट्रिकल बिल पर भी जोर पड़ सकता है। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : फ्रिज हर घर में इस्तेमाल होने वाला एक कॉमन इलेक्ट्रिकल आइटम है। आम तौर पर फ्रिज की लाइफ 7 से 10 साल होती है। लेकिन हमारी (refrigerator efficiency) कई नादानियों के चलते कई बार उससे पहले भी फ्रिज खराब होने लग जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे मे बताएंगे, जिन्हें आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।  


फ्रिज को यूज करते समय रखें इन बातों का ध्यान


आपको बता दें कि अगर आपके फ्रिज की कॉइल्स धूल से भर जाती है। तो ये आपके फ्रिज के ठंडा होने में मुश्किल डालती हैं। इस वजह से ही आपको अपने फ्रिज को समय समय पर चैक जरूर से ही कराना चाहिए और इसकी सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही में आपको बहुत कम या बहुत (refrigerator care tips) ज्यादा तापमान पर भी फ्रिज को नहीं चलाना चाहिए। ऐसा करने से आपके फ्रिज को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में आपको हमेशा ही वेदर कंडीशन को देखते हुए ही फ्रिज का तापमान सेट करें। इससे न सिर्फ फ्रिज की लाइफ अच्छी होगी बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा।

 


इस वजह से ज्यादा आता है बिजली का बिल


अगर आपके फ्रिज में सील खराब हो चुकी है। तो इससे आपके फ्रिज की ठंडी हवा बहार निकल जाएगी। जिसकी वजह से फ्रिज को अंदर कूलिंग बनाए रखने के लिए आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसके चलते बिजली का बिल भी ज्यादा आने लग जाता है। वहीं दरवाजा खुला (refrigerator maintenance tips) छोड़ने से फ्रिज को एक्स्ट्रा एनर्जी खर्च करनी पड़ती है। जो लॉन्ग टाइम में फ्रिज की लाइफ पर प्रभाव डालता है। ऐसे में आपका काम हो जाए तो फ्रिज का डोर बंद कर दें।

 


ज्यादा सामान रखने से फ्रिज की ठंडक हो जाती है कम


आपको बता दें कि अक्सर देखा जाता है कि फ्रिज खराब से पहले ही आपको ये कई तरीके के संकेत देने लग जाता है। वहीं फ्रिज से आपको अलग-अलग तरीके की आवाजें भी आने लग जाती हैं। वहीं आपको बता दें कि ये किसी खराबी का संकेत हो सकता है। ऐसे में आपको इस परेशानी को कभी भी (refrigerator not cooling) इग्नोर नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि फ्रिज में कभी भी गर्म खाना नहीं रखना चाहिए। ऐसेा करने से फ्रिज का तापमान बढ़ जाता है। वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज जल्दी खराब न हो तो उसे कभी भी ओवरफिल न करें। ज्यादा सामान रखने से फ्रिज को ठंडा रखने में दिक्कत होती है।