{"vars":{"id": "115072:4816"}}

जियो यूजर को तोहफा, पेश किया धमाकेदार रीचार्ज प्लान,365 दिन की मिलेगी वैलिडिटी के साथ ढेरों फायदें

jio best reacharge plan : अगर आप हर महीने बार-बार रिचार्ज कराने वाले झंझट से परेशान हैं और आप कम कीमत वाले रीचार्ज की प्लान की तलाश कर रहे है तो आपको बता दें कि जियो (jio yearly recharge plan)का साल भर वाला रीचार्ज प्लान लॉन्च होने वाला हैं इसमें आपको भर-भर के डाटा भी मिल जाएगा। इस रीचार्ज को एक बार करवा लेते हैं तो आपको साल भर के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में हर कोई चाहता हैं कि कम कीमत में सस्ता रीचार्ज प्लान करवाया जाए। वहीं  यूजर्स बार-बार रीचार्ज करवा कर भी परेशान हो जाते हैं। अब जियो कंपनी यूजर्स के लिए गुड न्यूज लेकर आया है। ऐसे में जियो कंपनी अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान पेश करती रहती है। इन प्लान में से कोई भी प्लान आप अपने बजट के हिसाब से सलेक्ट कर सकते हैं। अब कंपनी सालभर वाला प्लान बेस्ट यूजर्स के लिए लेकर आई है। जो लोग हर महीने बार-बार रिचार्ज कराने वाले झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं उन लोगो के लिए ये रीचार्ज बेस्ट हो सकता है। बता दें कि जियो उन लोगो के लिए 365 दिन की वैलिडिटी (Jio yearly recharge plan for 1 year) वाले शानदार प्लान ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान में यूजर्स को क्या कुछ लाभ मिल रहे हैं।  

 

 

 

 

912.5 GB डेटा वाले प्लान की कीमत 

बइस प्लान में सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसमे आपको (Jio recharge plan 2024) हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा भी मिल रहा है।  प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (Jio recharge plan 2024 unlimited calls)का मजा भी आप ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको हर रोज के 100 फ्री एसएमएस करने के लिए मिल रहे हैं। एंटरटेनमेंट के लिए इस प्लान में आपको जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहा है। इसके अलावा आप जियो टीवी और जियो क्लाउड एक्सेस भी मिल रहा है। प्लान की कीमत के बारे में बात करते है तो आप इस प्लान को 3599 रुपये में करवा सकते है। 

कम कीमत में ढ़रो फायदे


अगर आप  बिना किसी रुकावट के अपने दोस्तों और दूर रहने वाले रिस्तेदारो के साथ घंटो बत करते हैं तो आपके लिए  ये प्लान काफी बेस्ट हो सकता है। ये धांसू प्लान आपको  2025 की कीमत में मिल रहा है। इस प्लान में आपको 200 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। साथ ही इसमे आपको (जियो प्लान)हाई स्पीड डाटा का फायदा भी मिल जाता है। 500 GB डेटा फ्री आपको इस प्लान में मिलता है। वहीं इस प्लान में भी आपको हर रोज   100 एसएमएस फ्री में मिल रहे हैं।  इसमें (Jio recharge plan list)आप डेली हाई स्पीड 2.5 GB डेटा के साथ मजे कर सकते हैं इस प्लान के जरीए इसमें आपको जियो सिनेमा से लेकर जियो टीवी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहा है। प्लान में आपको  अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का मजा भी मिल रहा है। ऐसे में आप अपने दोस्तों के साथ घंटो बाते करने को मजा लूट सकते हैं, वो भी बिना किसी रूकावट के। 


जियो का प्लान ब्लूस्टर 


अगर आप डेली लिमिट से ज्यादा डेटा (जियो रिचार्ज प्लान)  यूज कर रहे हैं तो डेटा खत्म होने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आप प्लान ब्लूस्टर भी ले सकते हैं। इसमें आपको भर-भर के डाटा यूज करने का मौका मिल जाएगा। वहीं इन ब्लूस्टर प्लान की कीमत के बारे में बात करते हैं तो आप इस प्लान को बेहद कम कीमत में करवा सकते हैं।  ये प्लान 19 और 29 रुपये में आता है। अपनी जरूरत के हिसाब से आप प्लान सकेक्ट कर सकते है। यह भी बता दे इस प्लान का फायदा आप हो रहे रीचार्ज प्लान के खत्म होने के बाद ही करवा सकते हैं। कम दाम मे इसमें ढेरो लाभ मिल रहे हैं।