{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Jeep ने दिया ग्राहकों को लाखों का जबरदस्त डिस्काउंट, झट से उठाएं मौके का फायदा

Jeep Discount : आप भी जीप चलाने के शौकीन है और हाल फिलहाल में कम कीमत में जीप खरीदने के बारे में मन बना चुके हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। हम आपको बताने जा रहे  हैं कि कार कंपनी ने अपनी जीप पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट दिया है इस डिस्काउंट के चलते आप जीप को बेहद ही कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : साल खत्म होने को अब कुछ ही महीने बाकी रह गए है। ऐसे में अगर आप भी जीप की खरीदने (Jeep offer) की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें की अगर आप इस महीने में जीप की एसयूवी खरीदते हैं तो आप इस एसयूवी पर लाखों रूपये तक की बचत कर सकते हैं। यह एक दमदार और पावरफुल  SUV है जिसे आप बेहद ही कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं जीप की कीमत और फीचर के बारे में पूरी जानकारी खबर के माध्यम से।  

 

 

 

 

 

 


जीप मेरिडियन पर मिलने वाला डिस्काउंट


Jeep ने साल खत्म होने पर  ऑफर के तहत जीप मेरिडियन पर 2.80 लाख रुपये तक का डिस्काउंट (Jeep discount) ऑफर किया है। यह ऑफर इस चयनित वेरिएंट के 2024 मॉडल पर 1.85 लाख रुपये के अतिरिक्त कॉर्पोरेट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा इस पर 30,000 रुपये स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा  है, जिससे डिस्काउंट,4.95 लाख रुपये तक पहुंच जाता है। आप इस जीप को बेहद ही कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

SUV की कीमत


जीप ने हाल ही में SUV का एक नया एंट्री-लेवल 5-सीटर वर्जन पेश किया है  इस वर्जन  कीमत (SUV kim keeamat) 24.99 लाख से 38.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। यह SUV, बेहद ही पावर फुल है।  हम आपको बता दें की यह जीप जितनी दमदार ऑन रोड  पर  चलती है उतनी ही  यह ऑफ रोड पर भी जमकर दौड़ती है।  यह जीप खराब रास्तों पर आसानी से निकल जाती है।  हम आपको बता दें की इसमें 4 व्हील ड्राइव की सुविधा मिलती है।


जीप कंपास पर  मिलेगा इतना डिस्काउंट


हम आपको बता दें की इस महीने जीप कंपास के सबसे  चुनिंदा वेरिएंट पर ग्राहकों को  3.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट (Jeep discount in November) दिया जा  रहा है। इसके अलावा, कंपास के 2024 मॉडल पर 1.40 लाख रुपये के कॉर्पोरेट लाभ भी दिया जा रहा है।यह गाड़ी 15,000 रुपये के विशेष ऑफर के साथ  साथ मिल जाती है वहीं इस जीप पर आपको लगभग 4.70 लाख रुपये तक की  छूट  भी दी जा रही है। जीप की बेस्ट परफॉरमेंस ग्राहकों को अपनी तरफ और  आकर्षित करती है।

पावरफुल डीजल इंजन 


 हम आपको बता दें की  जीप कंपास में   केवल 2.0-लीटर का पावरफुल डीजल इंजन लगा हुआ  है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन विकल्प दिए हुए  हैं।  जीप की  कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 18.99 लाख से 28.33 लाख रुपये के बीच है। भारत में Jeep कंपास (jeep compass par milne wala discount)को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसकी परफॉरमेंस ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। ऐसा ही नहीं भारतीय लोग जीप को बेहद पंसद भी करते हैं।