{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone यूजर्स को अब हर महीने लगेगा इतना चार्ज, वरना फीचर नहीं करेंगे काम

Apple iOS 18.2 Update: एप्प्ल की कंपनी अपने यूजर के लिए खास अपडेट सामने आया है। अगर आप भी आई फोन का यूज कर रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ बाते जान लेनी चाहिए। एप्प्ल के फोन में अन्य फोनो के मुकाबले कुछ फीचर लॉक आते है। इन लॉक फीचर को खुलवाने के लिए आईफोन यूजर को अब  कुछ पैसे भी देने होंगे। जिससे यूजस के जेबों पर भी असर पड़ने वाला है।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  आईफोन की कंपनी यूजर के लिए समय-समय पर फोनों पर कुछ ना कुछ नया अपडेट करती रहती है। जल्द ही एप्पल आईफोन यूजर के लिए एक और बड़ा अपडेट सामने लाने वाला है, इस अपडेट में आपको  ChatGPT-बेस्ड Siri मिलेगी। जिसमे हर महिने यूजर को कुछ पैसे भरने होंगे। जिसके साथ कंपनी इस अपडेट में खास फीचर भी देगी। आइए जानते है इस फीचर के बारे में।

 

 

हर महीने देने होंगे इतने रुपये


दावा किया जा रहा है की कंपनी ChatGPT-बेस्ड Siri के लिए 20 हजार  या 1,950  रुपये के लगभग  हर महीने  पैसे  वसूल कर सकती है। जिसमें आपको ChatGPT Plus का एक्सेस मिलेगा। न्यू iPhone यूजर्स को Apple इंटेलिजेंस के सारे फीचर्स को (ChatGPT Plus ke fetures)अनलॉक करने के लिए कुछ पैसे भी देने पड़ेंगे। जबकि राइटिंग टूल्स और इमेज प्लेग्राउंड जैसी सुविधाएं ChatGPT Plus मेंबरशिप के बिना भी काम करेंगी। हालांकि इसके बिना Siri की कैपेबिलिटीज लिमिटेड ही रहेंगी।

 

 

ChatGPT Plus की मेंबरशिप लेने के लिए करें यह काम


 दावा किया जा रहा है की  9to5Mac के, इस अपडेट के बाद यूजर्स सेटिंग ऐप से सीधे ChatGPT Plus की मेंबरशिप भी ले सकते हैं। यूजर्स सेटिंग्स > Apple इंटेलिजेंस और Siri > ChatGPT > ChatGPT Plus में जाकर अपग्रेड कर सकेंगे। फिलहाल बताया जा रहा है की  ChatGPT Plus की मेंबरशिप लेने के लिए इस पर कोई एक्स्ट्रा डिस्काउंट(ChatGPT Plus discount) नहीं  दिया जा रहा है। जबकि वेब ब्राउजर के जरिए ChatGPT Plus की मेंबरशिप लेने पर यूजर्स को बेस्ट प्राइस मिल सकता है।

फीचर्स की लिमिट 


हालांकि इस नई ChatGPT-बेस्ड Siri का यूज  बिना मेंबरशिप के भी किया जा सकता है, लेकिन इससे लेटेस्ट GPT मॉडल का एक्सेस नहीं मिलेगा और ये काफी लिमिटेड रहेगी। इमेज क्रिएशन, डॉक्यूमेंट एनालिसिस और वेब ब्राउज़िंग जैसी फंक्शनैलिटीज पर भी लिमिट (ChatGPT Plus fetures limit)रहेगी। दूसरी ओर, ChatGPT Plus मेंबरशिप वाले यूजर्स को Siri को और भी जबरदस्त तरीके  से यूज कर  सकेंगे।

इन यूजर्स को मिलेगी राहत 


 आज कल आईफोन के लाखों यूजर्स है। 2 ,000 रुपये का यह मंथली चार्ज  उन लोगों को भी देना होगा जो अपने Apple Intelligence सपोर्टेड iPad और Mac पर नए Siri का यूज करना चाहते हैं। जिसने पहले से ही ChatGPT Plus मेंबरशिप ले रखी है, तो वे Apple Intelligence के लिए iPhone पर Siri की ओवरऑल कैपेबिलिटीज को अनलॉक (ChatGPT Plus rate)करने के लिए उसी साइन-इन का इस्तेमाल कर सकते हैं।  इसके लिए फिर आपको कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने होंगे।