{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone में iOS 18 फीचर अपडेट होने के बाद आई भारी समस्या, ऐसे करें फिक्स 

iPhone Notification Problem : आप भी आईफोन के यूज कर रहे हैं तो ये  जानकारी हम आपके लिए लेकर आए है। ऐसे में ये खबर आपके लिए बेहद काम हो सकती है। हम आपको बता दें की लाखों iPhone यूजर्स को iOS 18 अपडेट के बाद से नोटिफिकेशन में  काफी दिक्कते  आने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में अगर  आपको भी इस परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो हम आपको इस फोन को ठीक करवाने के लिए कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से।


 

 

  Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  एप्पल  कंपनी ने अपने  iPhone में iOS 18  के फीचर को अपडेट किया था। अपडेट हुए इस फीचर को लेकर आईफोन यूजर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। यह अपडेट पिछले कुछ सालों में iPhones के लिए जारी हुए सबसे बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट(iPhone Notification Problem after iOS 18 Update) में से एक है, लेकिन इसके लॉन्च के बाद से, ही कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें अपने पसंदीदा ऐप से काई  नोटिफ़िकेशन नहीं  मिल पा  रहे हैं। ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो कर आप अपनी स्मस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

 

 


टॉगल ऐप नोटिफिकेशन्स को करें चेक 

 


अगर आपको चुनिंदा ऐप से नोटिफिकेशन नहीं मिल रहे हैं, तो संभावना है कि आपने उस ऐप के लिए नोटिफिकेशन्स को  बंद कर दिया  होगा । यह देखने के लिए कि क्या ऐसा है, आप अपने फोन की  डिवाइस सेटिंग पर जाएं, नोटिफिकेशन्स पर टैप करें और वह ऐप ढूंढे जिससे आपको नोटिफिकेशन्स नहीं मिल रहे हैं। अगर आपने ऐप के लिए नोटिफिकेशन्स को  बंद कर दिया  हैं, तो आप  बस ‘नोटिफिकेशन्स की परमिशन दें’ टॉगल को ऑन करें दें, लेकिन अगर उस ऐप के लिए नोटिफिकेशन पहले से ही ऑन हैं, तो टॉगल को ऑफ करके फिर से ऑन (toggle app notifications on)करके देखें कि नोटिफिकेशन्स समस्या ठीक हुई है या नहीं।

 


इन-ऐप में देखें नोटिफिकेशन सेटिंग्स 


iPhone यूजर्स को इन-ऐप नोटिफिकेशन ऑन करने की सुविधा देता है, कुछ ऐप की अपनी नोटिफिकेशन (iPhone Notification Problem) सेटिंग होती हैं। उदाहरण के तौर पर हम आपको बता दें की आप अपने फोन की ऐप सेटिंग खोलकर और ‘नोटिफिकेशन’ सेक्शन में जाकर यह कंट्रोल कर सकते हैं कि WhatsApp  में कौन-सी नोटिफिकेशन भेजें।

लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन सेंटर को ऑन रखें 


 अगर  आपको अपने (iPhone ) फोन के होम स्क्रीन पर नोटिफिकेशन दिखाई दे रहे हैं, लेकिन लॉक स्क्रीन पर कोई नोटिफिकेशन नहीं दिखाई दे रहा है। संभावना है कि आपने नोटिफिकेशन सेंटर को Disabled क। इसे र दिया होऑन करने के लिए, अपने iPhone पर सेटिंग ऐप को (iOS 18 Update) लॉन्च करें, ‘फेस आईडी और पासकोड’ पर क्लिक करें और ‘नोटिफिकेशन सेंटर’ नाम के टॉगल को ऑन कर दें।

बंद करें दें फोकस मोड 


हम आपको बता दें की कुछ समय पहले, Apple ने ‘फोकस मोड’ नाम का एक फीचर(iPhone features) फोन में शुरू किया था जो ऑन होने पर किसी भी नोटिफिकेशन को ऑटोमैटिक म्यूट कर देता था। कहीं आपके फोन पर ये ऑन तो नहीं इसके लिए आप अपने फोन में कंट्रोल सेंटर खोलें और फोकस को क्लिक करके रखें।  ऐसा करने  से  आप यहां देख सकते हैं  कि कहीं ये मोड ऑन तो नहीं है।

बैकग्राउंड में ऐप्स रिफ्रेश को  ऑन  कर के ही रखें


आपको किसी ऐप के लिए नोटिफिकेशन न मिलने का एक कारण यह भी हो सकता है कि वह बैकग्राउंड में खुद रिफ्रेश न हो रहा हो। इसे ऑन करने के लिए, आप अपने फोन की जाकर ये सेटिंग ऐप खोलें, फिर जनरल पर क्लिक  करें और ‘बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश’ नाम का ऑप्शन सेलेक्ट करें। अब, ‘वाई-फाई और सेल्युलर डेटा’ चुनें, वापस जाएं और उन ऐप्स के लिए फीचर  को ऑन करें दें जिन्हें आप बैकग्राउंड में रिफ्रेश करना चाहते हैं। इससे आपके फोन में(toggle app notifications problum) आने वाली स्मसया खतम हो जाएगी।