{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone 16 Price : सिर्फ 27 हजार में खरीद सकेंगे iPhone 16, तरीका जानकर इंटरनेट पर मच गई खलबली

iPhone 16 Purchased at 27000 Rupees : अगर आप भी आईफोन लवर्स है तो ये खबर आपके लिए ही है। जैसा कि आप जानते हैं कि आईफोन कंपनी ने आईफोन 16 को हाल ही में लॉन्च किया है। ऐसे में  आईफोन 16 का एप्पल यूजर्स में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।ऐसे में अगर आप भी ये फोन लेना चाहते हैं तो इस खबर में हम आपको एक ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको यह फोन सस्ता मिल जाएगा।
 
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : आईफोन 16 को खरीदने के लिए लोग कई तरह की ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे है। कई लोग इसके लिए डिस्काउंट कूपन्स का इस्तेमाल कर रहे है और कई कार्ड के जरिए डिस्काउंट पाने की कोशिश कर रहे हैं।आप जानते हैं कि इस फोन की शुरूआती कीमत 90 हजार है। लेकिन एक यूजर ने एक खास ट्रिक के बारे में बताया है। जिसमें उसने iPhone 16 (256GB वेरिएंट) (iPhone 16 Purchased at 27000 Rupees)को 27 हजार में खरीदा है। आइए जानते हैं इस बारे में।

iPhone 16 की क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीद


हाल ही में एक शख्स ने पोस्ट कर(iPhone 16 saste me kaise khride) बताया कि उसने 89 हजार रुपये वाला iPhone 16 क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदा है। दरअसल इस शख्स ने रिवार्ड प्वाइंट का यूज करके इस फोन को खरीदा है। आजकल बहुत से बैंक हर खरीदारी पर कुछ रिवार्ड (iPhone 16 cheapest Deal  )प्वाइंट देती हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं। इन रिवार्ड प्वाइंट का यूज करके आप डिस्काउंट कूपन या इसे कैश में भी रिडीम कर सकते हैं।

iPhone 16 खरीदने के लिए इतने प्वाइंट का यूज

 

बता दें कि शख्स ने आईफोन 16 को खरीदते समय लगभग 62 हजार से ज्यादा के रिवार्ड (How to buy iphone 16 under 30k)प्वाइंट का यूज किया है। जिससे फोन की कीमत और कम हो गई। अगर सीधी भाषा में बोले तो 27,000 की पेमेंट करके बाकी का पेमेंट रिवॉर्ड प्वांइट से ही कर दिया है।

ऐसे मिलें इतने रिवॉर्ड प्वाइंट


जब यह पोस्ट वायरल हुई तो सबके मन में यह सवाल था कि आखिर उन्होंने इतने रिवार्ड प्वाइंट कहां से मिले। इस सवाल का जवाब देते हुए शख्स ने इसका भी खुलासा कर दिया। उनका कहना है कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड से करीब 15 लाख रुपये खर्च (best iphone 16 deal)किए थे, जिसके बदले में उन्हें 62,930 रुपये के रिवार्ड प्वाइंट मिले थे। इस तरीके का यूज करके शख्स ने 27 हजार में 90 हजार का iPhone 16 खरीद लिया