{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone में होंगे जबरदस्त 5 बदलाव, चौंक जाएंगे iPhone 15 वाले यूजर

Apple iPhone SE 4 : आप भी आईफोन यूजर है। तो ये खबर आपके लिए  बेहद काम की हो सकती है। हम आपको बताने वाले है की जल्द ही मार्केट में एप्प्ल के सबसे सस्ते आईफोन में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इस फोन के फीचर भी बेहद जबरदस्त बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : अगर आप भी अपने पुराने फोन से परेशान हो गए है और न्यू फोन के खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं  और  कम कीमत में अच्छे फीचर वाला  स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एप्प्ल अपने लाखों फैंस के लिए धांसू और कम कीमत वाला शानदार डिवाइस मार्केट में लॉन्च (iPhone SE 4 launch)करने वाला है। यह फोन  लॉन्च होने के बाद ग्राहकों के लिए बेहद ही कीफायती हो सकता है। इस फोन को आप बेहद ही कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते है। 

 

 

 डिस्प्ले और  शानदार डिजाइन  


नए iPhone SE में सबसे बड़ा बदलाव iPhone 14 के जैसा डिजाइन (iPhone SE 4 upgrades)होगा। दावा किया जा रहा  है कि Apple पिछले SE मॉडल की तरह इसमें मोटे बेजेल और फ़िज़िकल होम बटन नहीं देगा। इसके बजाय, SE 4 में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले के साथ एक स्लीकर लुक मिलेगा। ये SE 3 की छोटी 4.7-इंच LCD स्क्रीन से एक बड़ा अपग्रेड होगा। इस डिजाइन बदलाव के साथ, SE 4 में फेस आईडी की सुविधा भी होने की उम्मीद की उम्मीद की जा रही  है।

 

A18 चिपसेट से लैस 


Apple SE 4  यह फोन A18 को  चिपसेट से लैस कर सकता है, जो कि फ्लैगशिप iPhone 16 मॉडल की तरह ही  बेहद ही पावरफुल बताया जा रहा है। A18 चिप को  इस फोन में शामिल करने से  यह लोगों के SE 4 डेली यूज के लिए बेहतर प्रोसेसिंग पावर, बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस और फास्ट ऐप लोडिंग टाइम मिलेगा। A18 चिप के साथ, SE 4 में 8GB RAM होने की भी उम्मीद की जा रही है। जो SE 3 की तुलना में दोगुनी है। इतना ही नहीं इसमें Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिल सकता है जो iPhone के पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 मॉडल में भी नहीं है, जिससे यह Apple के लेटेस्ट AI फीचर्स (iPhone SE 4 features)वाला सबसे किफायती iPhone बन जाएगा।

कैमरा भी है बेहद कमाल

 
 फोन  के कैमरा के बारे में बात करे तों इस iPhone SE 4 में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड मिलेगा। SE 3 के 12-मेगापिक्सल लेंस के बजाय, SE 4 में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा(iPhone SE 4 ka cemra) होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि इसमें Apple के हाई-एंड iPhones के मल्टी-लेंस सेटअप की कमी हो सकती है, लेकिन यह सिंगल 48MP सेंसर Apple के कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी सॉफ्टवेयर से  बेहतर फोटो  क्वालिटी ऑफर करेगा। फोन में स्मार्ट HDR और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी होंगे। बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद की जा सकती है। 


 

USB-C सपोर्ट वाली  दमदार बैटरी
 अक्सर देखने में आता है कुछ लोग अपने फोन की बैटरी (iPhone SE 4 ki pawer full bettry)लाइफ को लेकर अक्सर iPhone SE यूजर्स के लिए चिंता का कारण बनी रहती है लेकिन इस बार इसमें भी बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। दावा किया जा रहा है की  Apple SE 4 में 3,279mAh की बड़ी बैटरी के साथ एप्पल इस समस्या का समाधान करेगा, जो SE 3 की 2,018mAh बैटरी से काफी बेहतर साबित हो सकता है।


कीमत में हो सकता है बड़ा बदलाव


iPhone SE 4 के धांसू फोन की कीमत के बारे में कहें तो इस फोन को सबसे खास इसकी कीमत (iPhone SE 4 launch keemat)बनाती है। US में, SE 4 की शुरुआती कीमत $499 और $549 के बीच होने की उम्मीद है। भारत में,फोन की कीमत 45,000 रुपये के आसपास शुरू हो सकती है, जो कि 2022 में SE 3 की लॉन्च कीमत लगभग  43,999 रुपये के आसपास है।