{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Amazon-Flipkart Republic Day सेल में, जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स,

Amazon-Flipkart Republic Day : गणतंत्र दिवस आने को कुछ ही दिन रह गए है। ऐसे में अगर आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट और अमेजन अपनी-अपनी रिपब्लिक(republic day sale) डे सेल शुरू करने वाली है। यहां से आप स्मार्टफोन के साथ ही घर में यूज होने वाली अन्य चीजों पर भारी छूट देने वाली है। आइए जानते हैं यहां से आप कौन-कौन से सामान को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।

 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : गणतंत्र दिवस आने की खुशी में अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन के साथ ही अन्य होम अप्लायंसेस भी कम कीमत में खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। आपको बता दें अमेजन (amazon republic day sale)और फ्लिपकार्ट ने अपनी-अपनी रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी हैं। इस सेल में  ग्राहकों को स्मार्टफोन के साथ ही अन्य प्रोड्क्टस पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। आइए जानते हैं विस्तार से खबर में। 

कब शुरू होने वाली हैं सेल 


अमेजन की ग्रेट(amazon great republic day sale) रिपब्लिक सेल 13 जनवरी की दोपहर से ग्राहको के लिए शुरू कर दी जाएगी। वहीं  प्राइम यूजर्स के लिए यह सेल 12 घंटे पहले शुरू की जाने वाली है।  फ्लिपकार्ट सेल के बारे में बात करते हैं तो इसी तरह से फ्लिपकार्ट (flipkart republic day sale)अपनी सेल 14 जनवरी से शुरू करने जा रही है। यहां से भी प्राइम यूजर्स एक दिन पहले यानी 13 जनवरी से भारी डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे। 

अमेजन पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर भी भारी छूट 


अमेजन अपनी सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स (flipkart monumental sale)आइटम पर भारी छूट  दे रही है। यहां  से आप स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर और होम अप्लायंसेस पर 65 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ केवल कम  कीमत में खरीदने को मिल रही है।  वहीं इयरफोन, स्मार्टवॉचेज और माइक जैसे आइटम्स को आप 199 रुपये की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।   इसके अलावा कंपनी मोबाइल फोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है।  अमेजन सेल से ऐपल, वनप्लस, सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन भी आप लोगो को कम रेट में खरीदने  को मिल जाएंगे। 


नए लॉन्च हुए फोन पर बंपर डिस्काउंट


आगामी सेल में ग्राहक लेटेस्ट लॉन्च हुए वनप्लस 13, वनप्लस 13R भी डिस्काउंट (flipkart monumental sale offers)के साथ केवल सस्ते दाम में खरीद पाएंगे। अमेजन ने बताया है कि इसके अलावा आईफोन 15, गैलेक्सी M35, गैलेक्सी S23, ऑनर 200 और रियलमी नारजो N61 जैसे फोन भी कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकेंगे।  ऐसे में ग्राहकों के पास फ्लैगशिप फोन मामूली सी कीमत में  खरीदने का सुनहरा मौका मिल जाएगा।  

फ्लिपकार्ट स्ते दामों में बेचेगी  आईफोन 


बता दें कि फ्लिपकार्ट (flipkart and amazon sale date)सेल 14 जनवरी से ग्राहको के लिए शुरू कर दी जाएगी। फ्लिपकार्ट सेल में  ग्राहक कम कीमत में प्रोडक्ट्स(amazon great republic day sale offers) खरीद सकेंगे। आईफोन 16 को तो ग्राहक  63,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकेंगी।  यहां से आईफोन 16 को लॉन्चिंग प्राइस से बेहद कम कीमत में खरीद सकेंगे। कम कीमत में इसमें ग्राहक को ढेरों फीचर का मजा मिल जाएगा। सेल से ग्राहक इस फोन को 11,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं  सैमसंग का फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी S24 पर भी इसी तरह छूट के साथ केवल 59,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकेंगे। कम कीमत(flipkart and amazon sale  me iPhone 16 ki keemat) में इस फोन में भी ग्राहको को अनोखे फीचर  मिल जाएंगे। इसके अलावा कंपनी आईपैड के दाम पर भी छप्परफाड़  डिस्काउंट दे रही है। अगर आप बैंक कार्ड से इन प्रोड्क्स की खरीद करते हैं तो कंपनी ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर  भी देगी। कम कीमत में ये प्रोड्क्स आपके बेहद कामगार हो सकते हैं।