{"vars":{"id": "115072:4816"}}

How To Earn Through Social Media : आखिर कितना कमा लेते हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, जानिये क्या कहती है रिपोर्ट

Social Media Influencers Earning : अकसर आपने सुना होगा कि फलां सोशल मीडिया पर रील बनाकर लाखों रुपये कमा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या वाकई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महीने के लाखों रुपये कमाता है। दरअसल, कमाई इस बात पर निर्भर (income from social media) करती है कि आपके सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स कितने हैं और आपका कॉन्टेंट कितने समय में कितना देखा जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको कमाई का एक एस्टिमेटिड आइडिया बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जोकि सोशल मिडिया का यूज न करता हो। ऐसे में कुछ लोग सोशल मीडिया को सिर्फ टाइम पास के लिए यूज करते हैं तो वहीं कुछ (social media se kitni kamai hoti hai) लोग उसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लाखों रुपये कमा लेते हैं। ऐसे में लोगों के मन में आम तौर पर ये सवाल आता है कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महीने में कितना कमा लेता है। आइए जानते हैं इस बारे में। 


जानिये कौन सा इन्फ्लुएंसर कितनी करता है कमाई 


रेंज : अगर इन्फ्लुएंसर की कमाई के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि माई उनके फॉलोअर्स की संख्या और कंटेंट की को पसंद किये जानते से होती है। वहीं अगर भारत के बारे में बात (how to make money on social media) करें तो यहां पर एक इन्फ्लुएंसर 20 हजार से 2 लाख रुपये महीने तक कमाते हैं।

 


कैटेगरी : अगर इन्फ्लुएंसर की कैटेगरी के बारे में बात करें (income from social media in india) तो आपको बता दें कि इन्फ्लुएंसर  को चार कैटेगरी में बांटा गया है: नैनो, माइक्रो, मैक्रो और मेगा। जिसमें से मेगा इन्फ्लुएंसर सबसे ज्यादा कमाते हैं।


प्लेटफॉर्म : इंस्टाग्राम पर एक वीडियो से कमाई यूट्यूब से अधिक होती है।

 

Category Followers    

Estimated Fees (INR)

नैनो-इन्फ्लुएंसर 1K – 10K 1K – 5K
माइक्रो-इन्फ्लुएंसर  10K – 50K 5K – 20K
मिड-टियर इन्फ्लुएंसर 50K – 100K 20K – 50K
मैक्रो-इन्फ्लुएंसर 100K – 1M 50K – 200K
मेगा-इन्फ्लुएंसर 1M+ 200K+

 

जानिये कितने समय करना होगा काम


आपको बता दें कि ज्यादातर देखा जाता है कि इन्फ्लुएंसर (social media earning checker) हफ्ते में 10 घंटे से भी कम समय के लिए सोशल मीडिया काम करते हैं। जबकि बहुत कम लोग हैं जो सोशल मीडिया पर फुल टाइम काम करते हैं।

 


इस तरीके से होती है कमाई 


ब्रांड एंडोर्समेंट : आपको बता दें कि कंपनियां इन्फ्लुएंसर को अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए पैसे देती हैं।


व्यूज : जो इन्फ्लुएंसर यूट्यूब पर कोंन्टेंट बनाते हैं उन्हें व्यूज के पैसे मिलते हैं। इसके अलावा गूगल पर Adsense से पैसा मिलता है।


स्पॉन्सरशिप : कई बार कंपनियां खुद ही इन्फ्लुएंसर को स्पॉन्सर करती हैं। जिससे भी ये इन्फ्लुएंसर्स मोटा पैसा कमाते हैं।


अगर बनना चाहते हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तो करें ये काम 


आपको बता दें कि अगर आप भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहते हैं तो पहले आपको अपना पैशन खोजना होगा। जिसका मतलब है कि आप जिस भी चीज कें अंदर इंटरेस्ट रखते हैं। उसी पर कंटेंट बनाएं। साथ ही ऐसा कंटेंट बनाएं जो लोगों को पसंद आए। इसके अलावा आपको जिस (get paid for social media posts) बात का ध्यान रखना है वो हैं कंसिसटेंसी। आपको हमेशा ही अपने कोंटेंट को लगातार पोस्ट करना है। साथ ही ब्रांड्स के साथ कांटेक्ट करें। अगर ओवरऑल देखा जाए तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, किंतु इसके लिए आपको जमकर मेहनत करनी होगी और लगन से काम करना होगा।