{"vars":{"id": "115072:4816"}}

how to charge phone from phone : अब नहीं पड़ेगी पावर बैंक की जरूरत, एक स्मार्टफोन के जरिए ही कर सकेंगे दूसरा फोन चार्ज

mobile tech : स्मार्टफोन का काफी इस्तेमाल हो रहा है। इस स्थिति में आपको अपने स्मार्टफोन की लाइफ के बारे में भी सोचना चाहिए और उसकी बैट्री चार्जिंग में सही तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए। अभी लोग स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, इस वजह से स्मार्टफोन की बैट्री भी काफी ज्यादा खर्च हो रही है। अगर आप भी अपना चार्जर या पावरबैंक साथ में कैरी करना भूल जाते हैं तो ये जानकारी आपके काम आएगी। आप एक फोन से दूसरा फोन चार्ज कर सकते हैं। जानिए ट्रिक...
 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : कई बार स्मार्टफोन (smartphone tricks) के साथ उसका चार्जर कैरी करना भूल जाते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि फोन को कैसे चार्ज किया जाए। लेकिन आपको इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जो आपके फोन को बिना किसी चार्जर या पावरबैंक के चार्ज कर देगा। इसके लिए बस आपके फोन के अलावा एक और दूसरे फोन की जरूरत होगी। इसके बाद आप अपना फोन चार्ज कर सकेंगे।


फोन को फोन से कैसे चार्ज करें? (mobile chrging tips)


अगर आप दो स्मार्टफोन यूज करते हैं और उसमें से एक एंड्रॉयड है तो आपका काम बन जाएगा। मार्केट में आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन (Wireless charging option) मिलता है। अगर आपका फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो फोन की सेटिंग में जाएं। सेटिंग में आने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको बैटरी का ऑप्शन शो होगा। बैटरी के ऑप्शन (latest smartphone) पर क्लिक करें। 


बैटरी पर क्लिक करने के बाद चार्जिंग सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको यहां पर सबसे लास्ट में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन शो होगा। रिवर्स वायरेलस चार्जिंग के ऑप्शन को इनेबल कर दें। बस इसके बाद आपका पूरा काम हो जाएगा।

प्रोसेस पूरा करने के बाद (mobile chrging tips)


इसके बाद बस आपको एक फोन को टेबल पर ऊल्टा करके रखना है। दूसरे फोन को उस पर रख दें। अब आपका फोन चार्ज होना शुरू हो जाएगा। इस प्रोसेस को PowerShare फीचर भी बोलते हैं। इसके नाम से ही पता चलता है कि ये एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में पावर भेज सकता है। ये फीचर आपको ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिल जाता है। सैमसंग S23 और इससे आगे के सभी मॉडल्स में ये फीचर दिया गया है।


इमरजेंसी में फायदा


इस ट्रिक का इस्तेमाल आप इमरजेंसी में कर सकते हैं। रेगुलर तौर पर आपको अपना फोन डेडिकेटेड चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। नहीं तो इससे बैटरी पर असर पड़ सकता है।