{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Hero Motocorp कंपनी दे रही नवरात्रि का धांसू ऑफर, ये बाइक और स्कूटर खरीदने पर होगी बंपर बचत

Hero Motocorp Navratri Offer: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने फेस्टिव सीजन के शुरू होने से पहले ऑफर्स देने शुरू कर दिए हैं। स्कूटर की तुलना में भी बाइक्स की डिमांड ज्यादा है।अगर आप भी इन त्योहारी  सीजन में टू-व्हीलर लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प अपनी टू-व्हीलर मॉडल्स पर बंपर छूट दे रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी अपने लिए कोई टू-व्हीलर मॉडल लेने का सोच रहे हैं तो बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ग्राहकों के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।जिसके तहत कंपनी अपने मोटरसाइकिल से लेकर स्कूटर (Hero Motocorp Festive offer)तक सभी वाहनों की खरीद पर बंपर छूट ऑफर कर रही है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं किन वाहनों को खरीदने पर आपको फायदा होगा । आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 


इन बाइक और स्कूटर पर मिल रहा नवरात्रि ऑफर


Hero Motocorp कंपनी की ओर से हीरो Gift नाम के इस ऑफर में Hero Glamour, Hero Splendor Plus Xtec और Hero Xoomस्कूटर पर ऑफर दिए जा रहे हैं।इस नवरात्रि प्री बुकिंग ऑफर के तहत 1000 रुपये का एक्स्ट्रा कैश डिस्काउंट(hero navratri discounts) ग्राहकों को दिया जा रहा है। इतना ही नहीं तीनों मॉडल में से किसी भी दो मॉडल को खरीदने पर बुकिंग केवल 1100 रुपये में की जाएगी।


मात्र इतनी है कीमत


अगर बात करें इन बाइक और स्कूटर की कीमत की तो Hero Glamour की एक्स शोरूम कीमत 82598 रुपये से शुरू होती है, यह 125cc इंजन में आती है। इसके अलावा Hero Splendor Plus Xtec को की एक्स-शोरूम कीमत 79,911 रुपये है।इस बाइक ने एडवांस फीचर्स दिए गये हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस स्टाइलिश स्कूटर Xoom पर एक्स-शो रूम कीमत(hero motocorp apne models pr de rha bhari discount) 71,484 रुपये से शुरू होती है। 

 

मिलेंगे ये फीचर्स 


आपको बता दें कि Hero Motocorp की Splendor Plus Xtec अपने 100cc बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकती है। यह ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। इस बाइक में 100cc का इंजन दिया है जो काफी भरोसेमंद है। अगर बात करें Hero Glamour की तो इसमें 125cc सेगमेंट में होके भी आज तक टॉप पर नहीं जा सकी।