{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Geyser Servicing Tips : सर्दियों में गीजर का यूज करने से पहले करें ये जरूरी काम, वरना भरना पड़ सकता है मोटा हर्जाना 

Geyser Servicing Tips : अगर आप  भी सर्दियों के मौसम में गीजर  शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए ही लाएं है। हम आपको गीजर को  शुरू करने से पहले कुछ बेहद ही जरूरी  टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे फॉलो कर आप  अपने  गीजर की लाइफ  भी बढ़ा सकेंगे और बिजली का खर्चा भी बेहद कम आएगा। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  लगभग  सर्दियों की शुरूआत हो ही चुकी है। ऐसे में अब लोंगो का  सुबह ठंडे पानी से नहाना और घर के जरूरी कामों को करना बेहद ही मुशकिल हो जाता है। अगर आप भी गीजर को शुरू करने की सोच रहे हैं।   तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की गीजर का यूज करने से पहले आपको कुछ जरूरी काम (Geyser Servicing Tips) करवा लेने चाहिए। जिससे आपके बिजली का बिल भी कम आएगा और गीजर पानी भी बेहद जल्दी गर्म करेगा। आइए जानते हैं उन जरूरी कामों के बारे में इस खबर के माध्यम से। 

 

 


जानें कौन सा है जरूरी काम

 


 हम आपको बता दे की सर्दियों के आते ही गीजर की समय पर सर्विसिंग (Geyser Service) करवानी  बेहद जरूरी होती  है। ऐसा करने से न सिर्फ पावर कंसम्पशन कम होता है, बल्कि गीजर लंबे टाइम तक सही ढंग से काम भी करता रहता  है। अगर समय पर गीजर की सफाई और मेंटेनेंस न की जाए तो  गीजर की पानी गर्म करने की पावर कम हो जाती है। और इसे ठीक करवाने के लिए आपको बेहद पैसे भी देने पड़ते है।

 

 


बढ़ जाती है बिजली के बिल की समस्या

 

 
समय पर सर्विसिंग न कराने से गीजर(बिजली की बचत) का वॉटर टैंक और हीटिंग एलिमेंट ज्यादा गंदा हो जाता है। और ऐसे में पानी गर्म करने में भी बेहद समय लग जाता है। जिससे बिजली  का खर्चा भी बेहद बढ़ जाता है।  जिससे आपको आथ्रिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है।  यह आपके बिजली के बिल को काफी ज्यादा बढ़ा देता है।  

बिगड़ जाता है रूटीन 


हर घरों में सर्दियों के मौसम  में गर्म पानी की जरूरत ज्यादा रहती है लेकिन अगर गीजर की सर्विसिंग समय पर न हो, तो यह पानी गर्म करने में ज्यादा टाइम ले सकता है, जिससे आपका रूटीन बिगड़ सकता है। समय पर सर्विसिंग(samaye par krwae services) न कराने से बेहद नुकसान भी हो सकते हैं ।


कंपनी के टेक्नीशियन से ही करवांए गीजर की सर्विस  


गीजर की सर्विसिंग  करवाने के लिए हमेशा  ही कंपनी के टेक्नीशियन से ही गीजर की सर्विस करवानी चाहिए। क्योंकी ये गीजर के वॉटर टैंक और हीटिंग एलिमेंट की  अच्छे ढंग से सफाई  करते हैं, जिससे गीजर की एफिशिएंसी बढ़ जाती है।  इससे  गीजर को एक लॉग लाइफ मिल जाती है और आप गीजर का यूज लंबे वक्त कर सकते हैं। 

समय-समय से करें वॉटर टैंक की सफाई


गीजर के वॉटर टैंक को टाइम टू टाइम साफ कराना बहुत भी बेहद (गीजर टिप्स) जरूरी होता  है। इससे पानी का फ्लो सही बना रहता है और गीजर लंबे टाइम तक सही तरीके से काम करता है।